यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: कोरोना टीकाकरण में रायपुर ने देश के 4 महानगरों को पीछे छोड़ा
जांच में 8 डॉक्टरों की टीम
माना एयरपोर्ट में यात्रियों की जांच के लिए 8 सदस्यीय टीम लगाई गई हैं। एयरपोर्ट में मेडिकल जांच टीम के प्रमुख डीएस परिहार ने बताया कि सुबह 8 से 11 और शाम 6 से 8.30 बजे तक सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ होती है, जिसमें टीम को सबसे ज्यादा मशक्कत करनी होती है। इस समय 6 से 7 फ्लाइट के यात्री 15 से 20 मिनट के अंतराल में पहुंचते हैं। पहले की तुलना में अब ज्यादा संख्या में यात्री वैक्सीनेशन की रिपोर्ट के साथ मिल रहे हैं।
टेकऑफ करने वाले यात्रियों की जांच गंतव्य पर
माना एयरपोर्ट से दूसरे राज्य टेकऑफ करने वाले यात्रियों की जांच गतंव्य पर की जा रही है। नियमों के मुताबिक जिस शहर में विमानों की लैडिंग होगी, वहीं जांच की जाएगी। इसलिए यात्रियों से अपील की गई है कि वे अलग-अलग राज्यों के नियमों की जांच करें लें साथ ही वैक्सीन की दोनो डोज की रिपोर्ट जरूर साथ रखें।
यह भी पढ़ें: तीसरी लहर में कुपोषित बच्चों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती, इन बातों का रखें ध्यान
फैक्ट फाइलतारीख- बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के यात्री
27-जुलाई-193
26 जुलाई-201
25 जुलाई-272
24 जुलाई- 167
23 जुलाई- 187
22 जुलाई-201
(नोट-रोजाना यात्री 2800 से 3000 के बीच )
फाइल फोटो- माना एयरपोर्ट