scriptसोच समझकर चलाए यू-ट्यूब… लाइक-शेयर-सब्सक्राइब्स करते ही अकाउंट हो रहा खाली, अब तक इतनों ने गंवाए लाखों रुपए | Account becoming empty after like-share-subscribe | Patrika News
रायपुर

सोच समझकर चलाए यू-ट्यूब… लाइक-शेयर-सब्सक्राइब्स करते ही अकाउंट हो रहा खाली, अब तक इतनों ने गंवाए लाखों रुपए

Cyber Crime : घर बैठे कम समय में अधिक पैसा कमाने की ललक युवाओं और महिलाओं को लाखों रुपए की चपत लगा रही है।

रायपुरNov 30, 2023 / 07:41 am

Kanakdurga jha

लाइक-शेयर-सब्सक्राइब्स करते ही अकाउंट हो रहा खाली

लाइक-शेयर-सब्सक्राइब्स करते ही अकाउंट हो रहा खाली

रायपुर। Cyber Crime : घर बैठे कम समय में अधिक पैसा कमाने की ललक युवाओं और महिलाओं को लाखों रुपए की चपत लगा रही है। साइबर ठगी करने वाले वाट्सऐप-टेलीग्राम में लाइक, शेयर और सब्सक्राइब्स वाले जॉब से घर बैठे अधिक पैसा कमाने वाले मैसेज कर रहे हैं। इन मैसेजों को पढ़कर युवक-युवतियां व महिलाएं उनके झांसे में आ रहे हैं।
इन आकर्षक व लुभावने मैसेजों में ठग अपना मोबाइल नंबर देते हैं। उसमें एक बार कॉल करने के बाद उन्हें आसान काम देकर पहले मुनाफा देते हैं। इस पैटर्न में साइबर ठगी करने वाला गिरोह देश भर में वारदात कर रहा है। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में भी 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें करोड़ों रुपए ऐंठ लिए गए।
यह भी पढ़ें

किसान को वीडियो कॉल करना पड़ा महंगा, युवती ने बनाया अश्लील वीडियो…फिर वसूले लाखों रुपए


ऐसे फंसाते हैं ठग
इस तरह की ठगी करने वाले कई लोगों के मोबाइल नंबरों का डेटा खरीद लेते हैं। फिर उन्हें वाट्सऐप में मैसेज करते हैं। इन मैसेजों में यूट्यूब वीडियो लाइक-सब्सक्राइब्स, शेयर, वेबसाइट रिव्यू करने पर अधिक पैसा देने का दावा करते हैं। मैसेज देखकर ही लोग उनसे बातचीत करते हैं। इसके बाद ठग उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ते हैं। शुरुआत में उन्हें सामान्य काम देते हैं। जैसे किसी यूट्यूब चैनल को लाइक करने या शेयर करने कहते हैं। इसके बदले में उन्हें पैसा देते हैं। इससे पीडि़त का उन पर भरोसा बढ़ जाता है। इसके बाद असली गेम शुरू होता है। साइबर ठग पीडि़त को कुछ रकम जमा करने कहते हैं।
उसके बदले में जमा राशि से ज्यादा देते हैं। एक-दो बार बढ़ी हुई राशि मिलती है, तो पीडि़त धीरे-धीरे करके रकम बढ़ाते जाता है। दूसरी ओर जमा होने वाली राशि को विड्राल करने नहीं देते। विड्राल से पहले उतनी राशि जमा करने कहते हैं। जमा राशि को वापस पाने के चक्कर में ही पीडि़त उनके बताए खाते में पैसा जमा करते जाते हैं।
यह भी पढ़ें

आरक्षण बिल पर फिर चढ़ा सियासी पारा, CM बघेल बोले- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल भी लें संज्ञान


400 करोड़ से ज्यादा की ठगी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पैटर्न से ऑनलाइन ठगी करने वाला काफी शातिर गिरोह है। रायपुर ही नहीं देश भर में इस तरह की ठगी कर रहा है। कुछ माह पहले गिरोह से जुड़े एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने पकड़ा था। उस दौरान पता चला था कि इस गिरोह ने देशभर में करीब 400 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी की है। ठगी का पूरा पैसा भारत से बाहर दूसरे देश में गया था।
एक्सपर्ट कमेंट

इस तरह के मैसेज आने पर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। कोई भी कंपनी किसी सामान्य कार्य के लिए पैसा नहीं देती है। शुरुआत में भुगतान करके साइबर ठग भरोसा जीतते हैं। इसके बाद उलझाते हैं। ऐसे मैसेज पर भरोसा न करें। साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट रहें। ठगी के शिकार होने पर तत्काल साइबर पुलिस से संपर्क करें।
-गौरव तिवारी, टीआई, साइबर थाना, रायपुर

Hindi News / Raipur / सोच समझकर चलाए यू-ट्यूब… लाइक-शेयर-सब्सक्राइब्स करते ही अकाउंट हो रहा खाली, अब तक इतनों ने गंवाए लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो