scriptरायपुर में हादसा… कार के अंदर जिंदा जल गया शख्स, डिवाइडर से टकराने के बाद आग लगने की आशंका | Accident in Raipur... Man burnt alive inside car Raipur Road Accident | Patrika News
रायपुर

रायपुर में हादसा… कार के अंदर जिंदा जल गया शख्स, डिवाइडर से टकराने के बाद आग लगने की आशंका

Raipur Road Accident: राजधानी के धनेली-धुसेरा मार्ग में एक शख्स कार के अंदर जिदा जल गया। आज सुबह जली हुई कार देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

रायपुरJul 29, 2023 / 02:04 pm

Khyati Parihar

Accident in Raipur... Man burnt alive inside car

रायपुर में हादसा… कार के अंदर जिंदा जल गया शख्स

CG Road Accident: रायपुर। राजधानी के धनेली-धुसेरा मार्ग में एक शख्स कार के अंदर जिदा जल गया। आज सुबह जली हुई कार देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची माना पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव बरामद किया। इधर कार जलने (Raipur Breaking News) और एक की मौत से लोगों में सनसनी फैल गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान चंद्रशेखर सिंह निवासी शदाणी दरबार के रूप में हुई हैं। बताया गया कि युवक पेशे से ट्रांसपोर्टर थे। जो वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएल 9966 से देर रात घर लौट रहे थे। तभी अचानक यह हादसा हुआ और कार बुरी तरह से जल गई।
यह भी पढ़ें

रायपुर मास्टर प्लान 2031: धमतरी, बिलासपुर व बलौदाबाजार की ओर बढ़ेगा राजधानी का दायरा

कैसे हुआ हादसा पता नहीं चल पाया

Accident in Raipur : बताया जा रहा है कि हादसा डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लगने से हुआ है। पुलिस ने आशंका जताई है कि कार से नियंत्रण खो देने के बाद सीधे डिवाइडर से जा टकराई और चालक घायल होने की वजह से निकल नहीं पाया। इस दौरान लगी भीषण (CG Breaking News) आग में वह जिंदा जल गया। फिलहाल अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर हादसे की वजह तलाश रही है।
यह भी पढ़ें

बड़ी कार्रवाई : जवानों को चकमा देकर फरार हुआ था कैदी, SP ने ASI समेत 9 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mv06e
लग गई लोगों की भीड़

Accident in Raipur: बता दें कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां घनी बस्ती है। सुबह जब लोगों को हादसे के बारे में पता चला, देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। फिलहाल (Accident News) पुलिस ने स्थिति को काबू में किया है।

Hindi News / Raipur / रायपुर में हादसा… कार के अंदर जिंदा जल गया शख्स, डिवाइडर से टकराने के बाद आग लगने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो