scriptसावधान ! ठगी करने का नया तरीका, नौकरी का लालच देकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, किस्त-किस्त में ठगे 91 लाख रुपए | 91 lakh cheated by luring job, 1 arrested Raipur Fraud News | Patrika News
रायपुर

सावधान ! ठगी करने का नया तरीका, नौकरी का लालच देकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, किस्त-किस्त में ठगे 91 लाख रुपए

Raipur Cyber Crime : रेलवे विभाग में नौकरी के नाम पर 91 लाख की ठगी करने वाले गिरोह में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुरJul 27, 2023 / 03:15 pm

Khyati Parihar

91 lakh cheated by luring job, 1 arrested

नौकरी का लालच देकर 91 लाख ठगे, 1 गिरफ्तार

CG Cyber Crime : रायपुर। रेलवे विभाग में नौकरी के नाम पर 91 लाख की ठगी करने वाले गिरोह में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक (Raipur Thagi News) खैरागढ़-छुईखदान-गंडई निवासी प्रमोद कुमार मारकंडेय की मुलाकात की जुलाई 2022 में आशीष बंजारे उर्फ राहुल से मुलाकात हुई थी।
आशीष ने उसे रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उससे रेलवे के ग्रुप डी का भर्ती फॉर्म भरवाया। इसके बाद नौकरी लगवाने के एवज में अलग-अलग किस्तों में 7 लाख रुपए ले लिया। इसके बाद अपने साथी मनोज शर्मा के साथ प्रमोद का मेडिकल (Thagi News) बिलासपुर के रेलवे हॉस्पिटल कराया। इसके बाद डीआरएम ऑफिस में रमजान खान से मिलवाया। उसने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया।
इसके बाद खोड्री रेलवे फाटक में प्रमोद और उसके अन्य साथियों की तीन माह ट्रेनिंग भी करवा दिया। तीन माह तक पेमेंट नहीं मिलने पर प्रमोद और उसके (CG Fraud News) साथियों को शक हुआ। इसके बाद पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आशीष के अलावा, इमरान कादरी उर्फ भैरव, मनोज शर्मा, एजाजुद्दीन खान ऊर्फ इज्जु और रमजान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

संविदाकर्मी चुनाव से पहले हो सकते हैं नियमित ! CM बघेल इस दिन कर सकते हैं घोषणा

आरोपियों ने रेलवे का बड़ा अधिकारी, पुलिस वाला आदि बताकर पीड़ितों को झांसा दिया। नौकरी के नाम पर प्रमोद से 7 लाख और उसके अन्य साथियों से कुल 91 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी किया। पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार है।

Hindi News / Raipur / सावधान ! ठगी करने का नया तरीका, नौकरी का लालच देकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, किस्त-किस्त में ठगे 91 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो