scriptघर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम की हुई दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम | 5 year old innocent Death while playing outside house | Patrika News
रायपुर

घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम की हुई दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

हादसे के बाद किसी को विश्वास नही हो रहा है कि अब उनकी आंखो की लाडली हमेंशा के लिए मौत की नींद मे सो चुकी है।

रायपुरDec 19, 2019 / 06:36 pm

CG Desk

घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम की हुई दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम की हुई दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

रायपुर । एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार एक 5 साल की मासूम हुई है। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में अनियंत्रित वाहन के लापरवाह चालक ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली, इस घटना के बाद परिवार मे मातम पसरा हुआ है। हादसे के बाद किसी को विश्वास नही हो रहा है कि अब उनकी आंखो की लाडली हमेंशा के लिए मौत की नींद मे सो चुकी है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार खुशी राव पिता इंदल राव उम्र 5 वर्ष, जशपुर रोड मे पालीडिह के समीप विकास अग्रवाल के घर के सामने मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे अपनी अन्य सहेलियों के साथ खेल रही थी। इस दौरान वहां से अनियंत्रित वेग से जाती हुई एक पिकप ने खुशी राव को अपनी चपेट मे ले लिया, जिससे मासूम खुशी के सिर मे गहरी चोट लगी, उसे तत्काल सिविल हास्पिटल लाया गया, पर अत्यधिक खून बह जाने के कारण हास्पिटल पहुंचने के कुछ समय पश्चात ही खुशी ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिवार बेहद सदमे मे है। खुशी के माता पिता की हालत शोक मे गंभीर बताई जा रही है। इधर पुलिस ने दुर्घटना करने वाले लापरवाह वाहन चालक को हिरासत मे लिया है।
घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम की हुई दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम
यहां बसा है परिवार
सडक दुर्घटना मे मृत बच्ची का पूरा परिवार दूसरे जगह से यहा रोजी रोटी की तालाश मे आकर बसा हुआ है। बताया जाता है कि खुशी के पिता इंदल राव भी मजदूरी का काम करते हैं। उसकी चार पुत्रियां है, जिसमे से खुशी राव सबसे छोटी बेटी थी। थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि वाहन क्रमांक सी.जी 13 एल 2448 को घटना के तत्काल बाद जप्ती कर लिया गया था।

Hindi News / Raipur / घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम की हुई दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो