scriptक्रिप्टो करेंसी से 6 माह में रकम दोगुने का झांसा, इंश्योरेंस कंपनी की महिला से ठगे 30 लाख रुपए | 30 lakhs cheated from woman by promising to double amount Raipur | Patrika News
रायपुर

क्रिप्टो करेंसी से 6 माह में रकम दोगुने का झांसा, इंश्योरेंस कंपनी की महिला से ठगे 30 लाख रुपए

Raipur Fraud News: क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर 6 माह में रकम दोगुना होने का झांसा देकर एक निजी इंश्योरेंस कंपनी की महिला से लाखों रुपए ठग लिए।

रायपुरOct 08, 2023 / 11:46 am

Khyati Parihar

30 lakhs cheated from a woman by promising to double the amount

क्रिप्टो करेंसी से 6 माह में रकम दोगुने का झांसा

रायपुर। CG Fraud News: क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर 6 माह में रकम दोगुना होने का झांसा देकर एक निजी इंश्योरेंस कंपनी की महिला से लाखों रुपए ठग लिए। ठगों ने इसके लिए बकायदा होटल में सेमीनार कराया। उसमें दूसरे लोगों को भी क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर राशि निवेश करने कहा गया था। फिलहाल युवती की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

आचार संहिता लगने के पहले ही 1000 से ज्यादा वाहनों का अधिग्रहण, यात्री बस और ट्रक शामिल

पुलिस के मुताबिक कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली ललिता सोना को एक सितंबर 2022 को सराईपाली निवासी तेजकुमार पुरी नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने उन्हें क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क मार्केटिंग प्रोजेक्ट से जुड़कर पैसा कमाने का लालच दिया। उसने दावा किया कि इसमें निवेश करने पर 6 माह में पूरी राशि दोगुनी हो जाएगी। बार-बार (Raipur Fraud News) फोन करने पर निवेश के लिए युवती तैयार हो गई। इसके बाद उसे वीआईपी चौक के पास िस्थत होटल ट्राइटन में आयोजित एक सेमीनार में बुलाया गया। वहां उसे समीर कुमार मिश्रा, सत्यवती दुबे, किशोर कुमार, प्रेमलाला प्रधान, बालेश्वर प्रधान, चैतन कुमार साहू, घांसीदास मानिकपुरी, तेजराम देवांगन, अरखीत दास, राकेश गुप्ता आदि मिले।
यह भी पढ़ें

महासमुंद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का आयोजन, मुख्य अतिथि ने महिलाओं के लिए कहीं यह बात

6 माह बाद आरोपियों के मोबाइल हो गए बंद,चेक भी बाउंस

सेमीनार में नेटवर्क मार्केटिंग की तरह एजेंट बनाकर क्रिप्टो करेंसी प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।इसके बाद कुछ दिन बाद ललिता ने तेजकुमार, समीर, सत्यवती दुबे के कहने पर नेटबैकिंग के माध्यम से उनके बैंक खाते में 4 लाख 50 हजार रुपए जमा किया। इसके कुछ दिन बाद फिर 5 लाख जमा किया। इस तरह अलग-अलग दिन आरोपियों के बताए बैंक खातों में 30 लाख 25 हजार रुपए जमा कर दिया। इसके बाद तेजकुमार और उसके साथियों ने युवती को 6 माह के भीतर निवेश का दोगुना राशि के नाम पर 8 चेक दिया।
6 माह बीत जाने के बाद युवती ने तेजकुमार और उसके साथियों को फोन किया, तो उनका मोबाइल बंद मिला। वाट्सऐप मैसेज और कॉल का भी जवाब नहीं आया। इसके बाद युवती ने सभी 8 चेक बैंक में लगा दिए। सभी चेक बाउंस हो गया। इसके बाद (Thagi News) मामले की शिकायत उसने पुलिस में की। तेलीबांधा पुलिस ने तेजकुमार, समीर कुमार मिश्रा, सत्यवती दुबे व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश के तहत अपराध दर्ज किया है। पीडि़त युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। -फैजल होदाशाह, टीआई, तेलीबांधा

Hindi News / Raipur / क्रिप्टो करेंसी से 6 माह में रकम दोगुने का झांसा, इंश्योरेंस कंपनी की महिला से ठगे 30 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो