नए साल का जश्न मनाते समय इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान वरना दर्ज होगी FIR
बाद में घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे घर छोड़ दिया। घटना से नाबालिग काफी डर गई थी। वह इसकी शिकायत किसी को नहीं कर पाई। इससे आरोपियों का हौसला और बढ़ गया। और नाबालिग को जबरदस्ती अपने साथ नवा रायपुर लेकर आने लगे। और अलग-अलग स्थानों में कार के भीतर ही दुष्कर्म करने लगे। ऐसा कई बार हुआ। इससे वह गर्भवती हो गई।दूसरे से शादी की तैयारी
गर्भवती होने की जानकारी होते ही तीनों आरोपी नाबालिग को धमतरी ले गए और वहां किसी दूसरे से शादी कराने की बातचीत करने लगे। इस दौरान वहां मामले का खुलासा हो गया। और पीड़िता आरोपियों के चंगुल भाग निकली। इसके बाद 29 दिसंबर को राखी थाना पहुंची।
4 जोड़ी ट्रेनों के समय में हुआ फेरबदल, सफर शुरू करने से पहले जरूर देख लें टाइम टेबल
घटना की शिकायत के बाद राखी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 376डी, 506, 34, पॉस्को एक्ट, 363 व 366 के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद टीआई एए अंसारी और उनकी टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। तीनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।7 माह की गर्भवती
दुष्कर्म की शिकार पीड़िता सात की गर्भवती है। ऐसे में उसकी समस्या बढ़ गई है। आरोपियों ने अप्रैल माह से लेकर 24 दिसंबर तक नवा रायपुर में कई जगह पीड़िता का शारीरिक शोषण किया। मामले के तीनों आरोपी जेल चले गए और गर्भवती पीड़िता को फिलहाल सखी सेंटर में रखा गया है।