scriptनाबालिग से दरिंदों ने सात महीने तक किया गैंगरेप, गर्भवती हुई तो पाप छिपाने दूसरे से शादी कराने की थी तैयारी | 17 year minor girl became pregnant after gang rape by three gangsters | Patrika News
रायपुर

नाबालिग से दरिंदों ने सात महीने तक किया गैंगरेप, गर्भवती हुई तो पाप छिपाने दूसरे से शादी कराने की थी तैयारी

– काम दिलाने का झांसा देकर नाबालिग से नवा रायपुर में किया सामूहिक दुष्कर्म- गैंगरेप के बाद गर्भवती हुई पीड़िता की दूसरे से कराने वाले थे शादी

रायपुरDec 31, 2020 / 01:41 pm

Ashish Gupta

raipur_crime_news.jpg
रायपुर. भिलाई की नाबालिग लड़की को काम दिलाने का झांसा देकर नवा रायपुर में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। डरा-धमका कर आरोपी कई दिनों तक दुष्कर्म करते रहे। इससे नाबालिग गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपी पीड़िता की दूसरी जगह शादी करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान मामले का भंडाफोड़ हो गया। पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और पुलिस में शिकायत की। राखी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भिलाई के मरोदा इलाके में रहने वाली करीब 17 वर्षीया नाबालिग के माता-पिता नहीं है। वह झाड़ू-पोंछा का काम करती थी। उतई के ही तीन युवक परस राम, तरुण और राजेश ने उसे नवा रायपुर में अधिक वेतन वाला काम दिलाने का झांसा दिया। और उसे 19 अप्रैल को कार में बैठाकर नवा रायपुर पहुंचे। शाम को अंधेरा हो जाने पर नवा रायपुर के सूनसान स्थान में तीनों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

नए साल का जश्न मनाते समय इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान वरना दर्ज होगी FIR

बाद में घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे घर छोड़ दिया। घटना से नाबालिग काफी डर गई थी। वह इसकी शिकायत किसी को नहीं कर पाई। इससे आरोपियों का हौसला और बढ़ गया। और नाबालिग को जबरदस्ती अपने साथ नवा रायपुर लेकर आने लगे। और अलग-अलग स्थानों में कार के भीतर ही दुष्कर्म करने लगे। ऐसा कई बार हुआ। इससे वह गर्भवती हो गई।

दूसरे से शादी की तैयारी
गर्भवती होने की जानकारी होते ही तीनों आरोपी नाबालिग को धमतरी ले गए और वहां किसी दूसरे से शादी कराने की बातचीत करने लगे। इस दौरान वहां मामले का खुलासा हो गया। और पीड़िता आरोपियों के चंगुल भाग निकली। इसके बाद 29 दिसंबर को राखी थाना पहुंची।

4 जोड़ी ट्रेनों के समय में हुआ फेरबदल, सफर शुरू करने से पहले जरूर देख लें टाइम टेबल

घटना की शिकायत के बाद राखी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 376डी, 506, 34, पॉस्को एक्ट, 363 व 366 के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद टीआई एए अंसारी और उनकी टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। तीनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

7 माह की गर्भवती
दुष्कर्म की शिकार पीड़िता सात की गर्भवती है। ऐसे में उसकी समस्या बढ़ गई है। आरोपियों ने अप्रैल माह से लेकर 24 दिसंबर तक नवा रायपुर में कई जगह पीड़िता का शारीरिक शोषण किया। मामले के तीनों आरोपी जेल चले गए और गर्भवती पीड़िता को फिलहाल सखी सेंटर में रखा गया है।

रायपुर राखी थाना के टीआई एए अंसारी ने कहा, काम दिलाने के नाम पर पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई है। पीड़िता सात माह की गर्भवती है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yemwt

Hindi News / Raipur / नाबालिग से दरिंदों ने सात महीने तक किया गैंगरेप, गर्भवती हुई तो पाप छिपाने दूसरे से शादी कराने की थी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो