scriptचक्रवाती तूफान यास के खौफ से पिछले 6 दिनों में ट्रेनों के 12 हजार रिजर्वेशन टिकट कैंसिल | 12861 train tickets canceled after Yass cyclone alert | Patrika News
रायपुर

चक्रवाती तूफान यास के खौफ से पिछले 6 दिनों में ट्रेनों के 12 हजार रिजर्वेशन टिकट कैंसिल

यास चक्रवात (Yaas Cyclone) के खतरे के कारण रेल परिचालन काफी प्रभावित हुआ है। इस दौरान रायपुर रेल मंडल का रिजर्वेशन कैंसिलेशन का आंकड़ा चौंकाने वाला है। 18 से 24 मई तक 12 हजार 861 रिजर्वेशन टिकट का रिफंड 30 लाख 39 हजार 708 रुपए किया गया है।

रायपुरMay 26, 2021 / 02:43 pm

Ashish Gupta

yaas_cyclone_news.jpg

चक्रवाती तूफान यास के खौफ से पिछले 6 दिनों में ट्रेनों के 12 हजार रिजर्वेशन टिकट कैंसिल

रायपुर. तौकते के बाद यास चक्रवात (Yaas Cyclone) के खतरे के कारण रेल परिचालन काफी प्रभावित हुआ है। भारतीय रेलवे ने जहां अनेक जोनों से 70 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं बिलासपुर रेलवे जोन से होकर मुख्य हावड़ा-मुंबई रूट और जगन्नाथ पुरी की 18 ट्रेनें कैंसिल हैं।

इस वजह से रायपुर से वाल्टेयर रेल लाइन और बिलासपुर के रास्ते चलने वाली पुरी की ट्रेनें 26, 27, 28 एवं 29 मई तक नहीं चलेंगी। इस दौरान रायपुर रेल मंडल का रिजर्वेशन कैंसिलेशन का आंकड़ा चौंकाने वाला है। 18 से 24 मई तक 12 हजार 861 रिजर्वेशन टिकट का रिफंड 30 लाख 39 हजार 708 रुपए किया गया है।

यह भी पढें: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान यास का आंशिक असर, ओडिशा-झारखंड से सटे जिलों में होगी भारी बारिश

रेलवे के अनुसार खतरनाक तूफान पश्चिम और पूर्वी तटीय इलाकों में टकराने की सूचना है। इसे देखते हुए अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे से हावड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें हों या फिर रायपुर से वाल्टेयर और बिलासपुर के रास्ते जगन्नाथपुरी जाने और आने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इन ट्रेनों के यात्री जिन्होंने रायपुर रेल मंडल क्षेत्र के स्टेशनों के टिकट आरक्षण केंद्रों से रिजर्वेशन कराए थे, वे तेजी से अपना टिकट कैंसिल कराकर यात्रा स्थगित कर रहे हैं।
पहले तौकते तूफान के समय 18 मई से टिकट कैंसिल कराने का जो आंकड़े बढ़े वह 24 मई तक अप-डाउन ट्रेनों के रायपुर मंडल के काउंटरों से 12 हजार से अधिक रिजर्वेशन कैंसिलेनशन की संख्या पहुंच गई। तूफान की वजह से रद्द हुई दोनों रूट की ट्रेनों का टिकट कैंसिलेशन लगातार किया जा रहा है।

यह भी पढें: Nautapa 2021: नौतपा में धरती के काफी नजदीक आ जाता है सूर्य, नौ दिन इन बातों का रखें खास ध्यान

ई-टिकट के अलग आंकड़े
रेलवे में सबसे अधिक यात्री ई-टिकट पर ही सफर करते हैं। काउंटर से रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या लगातार कम हुई है, क्योंकि ऑनलाइन ई-टिकट का चलन तेजी बढ़ा है। इसलिए रेल डिवीजन स्तर पर केवल काउंटर टिकट बनाने और कैंसिल होने के आंकड़े रखे जाते हैं। जबकि ई-टिकट कैंसिलेशन के मामले अलग हैं, जिसका लेखा-जोखा रेलवे की आईआरसीसीटीसी रखता है।

29 मई तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार के अनुसार ट्रेनें कैंसिल होने पर यात्रियों को पूरा रिफंड किया जा रहा है। गर्मी के पीक यात्री सीजन में ऐसा पहली बार है, जब बड़ी संख्या में रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हुए हैं। जबकि इन दिनों में रिजर्वेशन टिकट की हमेशा मारामारी की स्थितियां रहती हैं, परंतु खतरनाक चक्रवाती तूफान के कारण ट्रेन परिचालन पर बड़ा असर पड़ा है।

Hindi News / Raipur / चक्रवाती तूफान यास के खौफ से पिछले 6 दिनों में ट्रेनों के 12 हजार रिजर्वेशन टिकट कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो