scriptशिक्षकों की संशोधित पोस्टिंग घोटाले मामले हुई बड़ी कार्रवाई, JD सहित 10 लोग हुए ससपेंड, CM बघेल ने दिए थे जांच के आदेश | 10 people suspended including JD, CM Baghel had ordered an inquiry | Patrika News
रायपुर

शिक्षकों की संशोधित पोस्टिंग घोटाले मामले हुई बड़ी कार्रवाई, JD सहित 10 लोग हुए ससपेंड, CM बघेल ने दिए थे जांच के आदेश

Teachers Revised Posting Scam News : शिक्षकों की संशोधित पोस्टिंग करके वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

रायपुरAug 02, 2023 / 12:31 pm

Kanakdurga jha

शिक्षकों की संशोधित पोस्टिंग घोटाले मामले हुई बड़ी कार्रवाई, JD सहित 10 लोग हुए ससपेंड, CM बघेल ने दिए थे जांच के आदेश

शिक्षकों की संशोधित पोस्टिंग घोटाले मामले हुई बड़ी कार्रवाई, JD सहित 10 लोग हुए ससपेंड, CM बघेल ने दिए थे जांच के आदेश

Teachers Revised Posting Scam News : शिक्षकों की संशोधित पोस्टिंग करके वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 3 संयुक्त संचालक(जेडी), 3 सहायक संचालक, 1 डीईओ, 2 बीईओ और 1 प्राचार्य को अवर सचिव ने निलंबित किया है। संभाग आयुक्तों की जांच रिपोर्ट के बाद अवर सचिव ने यह कार्रवाई की है। (cg scam news) संशोधित पोस्टिंग करने वाले सहायक संचालकों और उनकी काउंसिलिंग टीम में शामिल सदस्यों के खिलाफ जांच करने का निर्देश प्रमुख सचिव ने दिया था। (raipur scam news) प्रमुख सचिव के निर्देश पर प्रदेश के सभी संभागों में पदस्थ संयुक्त संचालकों के खिलाफ जांच की गई और जिन्होंने शिक्षकों के संशोधित पोस्टिंग आदेश में साइन किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

Junior Doctor’s on Strick : ओपीडी के बाहर लगी कतार, आज से इमरजेंसी सेवाएं भी होंगी बाधित

पैसे लेकर संशोधित पोस्टिंग करने का आरोप

Teachers Revised Posting Scam News : विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन संयुक्त संचालकों और सदस्यों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई हुई है। उन सभी पर पैसे लेकर शिक्षकों की संशोधित पोस्टिंग आदेश निकालने की शिकायत मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री के पास पहुंची थी। (chhattisgarh scam news) यह शिकायतें कांग्रेस नेताओं ने की थी। शिकायत मिलने के बाद सीएम ने जांच करने का निर्देश प्रमुख सचिव को दिया था। जांच के बाद सबसे पहले बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक के खिलाफ कार्रवाई हुई। इसके बाद सभी संभागों में जांच हुई और मंगलवार को रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

Train Update : यात्रियों की बढ़ी मुसीबत… रायपुर-नागपुर मार्ग में 18 घंटे का ब्लॉक, इतनी ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

इन लोगों पर गिरी गाज

Teachers Revised Posting Scam News : के.कुमार-तत्कालीन संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर, सी.एस. ध्रुव, डीईओ बलौदाबाजार-भाटापारा, आर.के. वर्मा प्राचार्य डाइट, संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर के सहायक संचालक डी.एस. ध्रुव, शिक्षा संभागीय कार्यालय सहायक संचालक शैल सिन्हा, सहायक संचालक उषा किरण खलखो, बीईओ संजयपुरी गोस्वामी और बीईओ एसके गेंदले का निलंबन आदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया। रायपुर संभाग के अलावा दुर्ग संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक जी.एस. मरकाम और सरगुजा संभाग प्रभारी संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को भी निलंबित किया गया है। (raipur scam news) रायपुर संभाग के अधिकारियों पर 543 पदों पर, दुर्ग संभाग के अधिकारियों पर 483 पदों पर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों पर 385 पदों पर संशोधित पोस्टिंग आदेश निकालने पर कार्रवाई हुई है।

Hindi News/ Raipur / शिक्षकों की संशोधित पोस्टिंग घोटाले मामले हुई बड़ी कार्रवाई, JD सहित 10 लोग हुए ससपेंड, CM बघेल ने दिए थे जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो