चित्रकोट विधानसभा के उपचुनाव को कांग्रेस भी हल्के में नहीं ले रही है। इसी महीने सीएम के दो कार्यक्रम इसी विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। सीएम ने क्षेत्र को करोड़ों को सौगात देकर कहीं ना कहीं यहां के वोटरों को साधने की शुरुआत कर दी है। चित्रकोट में भी दावेदारों की कतार लगी हुई है। यहां से बलराम मौर्य, राजमन बेंजाम, पूनम बैज का नाम टिकट के दावेदारों में सबसे आगे चल रहा है। पूनम बैज सांसद दीपक बैज की पत्नी हैं। टिकट वितरण की प्रक्रिया से दीपक बैज सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे। इस लिहाज से माना जा रहा है कि पूनम बैज पर कांग्रेस संगठन भरोसा जता सकता है।
भाजपा संगठन ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान नए चेहरों को मौका दिया और सफलता पाई। पार्टी उपचुनाव में भी इसी फॉर्मेट के साथ आगे बढऩे की तैयारी कर रही है। चित्रकोट विधानसभा के अंतर्गत लोहांडीगुड़ा, तोकापाल, बास्तानार और दरभा क्षेत्र आता है। इन चार ब्लॉक से चार से ज्यादा नाम का प्रारंभिक पैनल भाजपा संगठन के पास पहुंच चुका है। विनायक गोयल, डॉ. बसंत के अलावा बास्तानार और दरभा ब्लॉक के भी जमीनी कार्यकर्ता इस चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं।
उपचुनाव में टिकट वितरण को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। फिलहाल मुझे और चंदेल जी को बस्तर का दौरा करना है। वहां के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद ही हम नाम तय करेंगे।
शिवरतन शर्मा, प्रभारी
भाजपा उपचुनाव