scriptRaigarh Road Accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार… सदमें में परिवार | Raigarh Road Accident : 2 riding bike died in collision with truck | Patrika News
रायगढ़

Raigarh Road Accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार… सदमें में परिवार

CG Road Accident : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

रायगढ़Dec 26, 2023 / 03:52 pm

Kanakdurga jha

accident.jpg
Road Accident : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 कसैया डीपा निवासी करन चौहान (20) और देवाराम चौहान (18) सोमवार की सुबह 10 बजे घर से बाइक क्रमांक सीजी-13 एआर 6605 से रायगढ़ आने निकले थे।
यह भी पढ़ें

PSC Exam Scam : पीएससी घोटाले में हुआ बड़ा खुलासा, अधिकारी छुपा रहे कई राज, बना रहे बहाने…



Road Accident In Raigarh : वे अपने घर से कुछ दूर स्थित कसैया मोड़ के पास पहुंचे थे कि धरमजयगढ़ की ओर से ट्रक के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों युवक घायल हो गए। (road accident) आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (road road accident) पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News/ Raigarh / Raigarh Road Accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार… सदमें में परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो