पुलिस ने रात में ही की नाकाबंदी
घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो कुछ देर बाद ही पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई। वहीं उक्त वाहन नंबर के जरिये आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सूचित कर दिया। वहीं सारंगढ़ पुलिस रात में ही आरोपियों का पीछा करते हुए महासमुंद जिले के पिथैरा के सेवय्या डोंगरीपाली की पहाडिय़ों के समीप छिपा कर रखी गई स्कार्पियो वाहन को खोज निकाला। पुलिस उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए सारंगढ़ ले आई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वाहन मालिक का नाम अमित सोनी निवासी बलौदाबाजार है। जिसे जल्द ही पकड़ लेने की बात कही जा रही है।
पहले पी शराब, फिर वाहन छोड़ कर भागे
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान से पुलिस को स्कार्पियो वाहन मिली है वहां पुलिस को एक शराब की खाली बोतल, कोल्डिं्रक्स की बोतल, तीन डिस्पोजल व एक खाली सिगरेट का पैकेट मिला है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि आरोपी यहां पहुंचकर पहले शराब पीए हैं। इसके बाद पकड़े जाने के डर से वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गए हैं।
घायलों का रायगढ़ में चल रहा इलाज
घटना की सूचना जब पंप संचालक संतोष जायसवाल को हुई तो उसने रात में ही दोनों घायलों को अपने वाहन में रायगढ़ लाया। जहां शासकीय अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक को गंभीर रूप से चोट आने की वजह से उसका इलाज चल रहा है।
टिमरलगा में लूट का प्रयास, फिर गुड़ेली में लूट
पुलिस ने बताया कि १४ अगस्त की रात्रि करीब ११ बजे आरोपियों ने डभरा स्थित रानी सती पेट्रोल पंप में उसी तरह चाकूबाजी करते हुए करीब ६० हजार रुपए को लूट लिया था। इसके बाद उसी दिन रात्रि में सारंगढ़ पहुंचे। जहां भोर में करीब ३.१५ बजे उन्होंने टिमरलगा स्थित केजरीवाल पेट्रोल पंप में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन वहां के स्टाफ जो कि ज्यादा थे जग जाने पर वे वहां से भाग निकले। इसके पंद्रह मिनट बाद ३.३० बजे जायसवाल पेट्रोल पंप में घटना को अंजाम दिया, जहां वे सफल हो गए।