तेज रफ्तार का कहर ! एक को ट्रैक्टर ने कुचला, तो दूसरा बाइक से टकराया…दो दर्दनाक की मौत
इससे निर्माण होने के बाद भी क्षेत्र के लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे। इससे क्षेत्र के लोगों में निगम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी भी झलक रही थी। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर कुछ माह पहले विधायक प्रकाश नायक ने तामझाम के साथ इसका लोकापर्ण किया, लोकार्पण होने के बाद लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।CG Election 2023: मतदान के लिए कम लोग जागरूक, लाखों से अधिक ने नहीं दिया वोट…
पहले करना होगा टेंडर निरस्त इसके संचालन के लिए लंबी प्रक्रिया अपनानी होगी। बताया जा रहा है कि मंगल भवन संचालन के लिए जो टेंडर पहले हुआ है, उसे निरस्त करना पड़ेगा। यह टेंडर एमआईसी में निरस्त होगा, लेकिन आचार संहिता लगने की वजह से एमआईसी की बैठक भी नहीं हो पाएगी। वहीं जब एमआईसी में टेंडर प्रक्रिया निरस्त होगी, इसके बाद नया टेंडर किया जाएगा। इस नए टेंडर में ठेकेदार कितना आगे आते हैं यह भी अनिश्चित है।
छात्रों के लिए जरूरी खबर ! इस माह से शुरू होगी बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं, टाइम टेबल को लेकर सामने आया यह अपडेट..देखिए
क्षेत्रवासियों के द्वारा मंगल भवन बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। यह बन कर तैयार हो चुका है। अब लोगों को इसका लाभ मिले इस बात को लेकर नगर निगम को इसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी करना चाहिए।इस मंगल भवन के निर्माण से आसपास के 5 वार्डों को लाभ मिलेगा। वार्ड के कई परिवार कम बजट में सामाजिक कार्यक्रम इस मंगल भवन में करते हुए इसका लाभ उठाएंगे, इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी करना चाहिए।