इस दौरान शहर के विजयपुर निवासी मोनिका इजारदार पिता अनूप इजारदार (28 वर्ष) लाइट गुल होने के दौरान घर में कुछ काम कर रही थी, तभी एक सर्प ने उसके पैर में डंस लिया। जिससे उसे दर्द हुआ तो (cg news) शोर मचाई, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तो सर्प वहां से भागने लगा, जिससे परिजनों ने उसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागढ़ी-राजापारा निवासी गोपाल सिंह सिदार पिता मानसिंह सिदार (53 वर्ष) गुुरुवार को सुबह करीब 5 बजे सोकर उठा तो बाड़ी में बने शौचालय गया था, इस दौरान उसने जैसे ही शौचालय का दरवाजा लगाया तो वहां पहले से बैठा एक सर्प ने उसके पैर में डंस लिया और उसके शोर मचाते ही वहां से भाग निकला। ऐसे में गोपाल ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दिया, जिससे उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है।
तीसरी घटना में जूटमिल थाना क्षेत्र के अमलीभौना निवासी कमला चंद्रा पति प्रवीण चंद्रा बुधवार को रात में अपने घर में टहल रही थी, इस दौरान एक बिच्छू ने उसे डंक मार दिया, जिससे उसे अहसनीय (snake news) दर्द होने लगा, ऐसे में परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बेहतर उपचार के बाद गुरुवार को स्थिति में सुधार होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ इस संबंध में डाक्टरों का कहना है कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पांच-10 मिनट के लिए हल्की बूंदाबांदी होने के कारण मौसम में काफी उमस बढ़ गया है, जिसके चलते अब जहरीले जीव बाहर निकलने लगे हैं। ऐसे में अब लोगों को काफी संभलकर रहने की जरूरत है। साथ ही अगर किसी को सर्पदंश व बिच्छू डंक मारता है तो उसे तत्काल अपने नजदीकी (raigarh news) स्वाथ्य केंद्र जाना चाहिए, ताकि समय से उपचार कर उसकी जान बचाई जा सके। वहीं अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़-फुक पर विश्वास करते हैं और बिलंब से अस्पताल पहुंचने के कारण मौत हो जा रही है।