यह भी पढ़ें :
CM बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पीएम आवास योजना के लिए कही ये बातें… इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्कागुडा चौक पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय में 3 सितंबर को करीब 30-35 वर्षीय महिला का शव पड़े होने की सूचना ग्राम लारीपानी के कोटवार लोधो चौहान द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ही मौके पर लैलूंगा पुलिस पहुंची। प्रारंभिक जांच में ही मृतिका की पहचान ग्राम सागरपाली थाना लैलूंगा की रहने वाली 35 वर्षीय महिला कमला सारथी पति गणपत सारथी के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें :
Weather Alert : आसमान से टूटा कहर… आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, 2 गंभीर मृतिका के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि गनपत सारथी ड्रायविंग का काम करता है। करीब एक साल से कमला सारथी को पत्नी बनाकर रखा था। कमला सारथी पूर्व से विवाहित थी। एक माह पहले कमला (मृतिका) को गनपत ग्राम सागरपाली में अपने बहन के घर छोड़कर कमाने खाने चला गया था, जो रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त को सागरपाली आकर पत्नी के साथ था। बीते 2 सितंबर को दोनों चांपा जाने के लिए भतीजा की बाइक में लारीपानी छोड़ने बोले थे। रात में दोनों कमला और गनपत चिल्कागुडा यात्री प्रतिक्षालय में रूके।