scriptDiwali 2023: धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, खरीदी के लिए लगी भीड़ | Diwali 2023: Market buzzes on Dhanteras, crowd gathered to buy | Patrika News
रायगढ़

Diwali 2023: धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, खरीदी के लिए लगी भीड़

CG News: पांच दिवसीय दीपावली महापर्व का शुभारंभ कार्तिक कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि शुक्रवार से शुरू हो गया ।

रायगढ़Nov 11, 2023 / 03:30 pm

योगेश मिश्रा

Diwali 2023: धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, खरीदी के लिए लगी भीड़

Diwali 2023: धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, खरीदी के लिए लगी भीड़

साल्हेओना। CG News: पांच दिवसीय दीपावली महापर्व का शुभारंभ कार्तिक कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि शुक्रवार से शुरू हो गया । इस दिन धनवंतरी जयंती, धन त्रयोदशी या धनतेरस है। पंडितों का माने तो शक्रवार से ही धनतेरस की शुरुआत होने से लोगों बाजार में खुलकर खरीददारी की।
यह भी पढ़ें

CG News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किल, ट्रेनों में बढ़ गई भीड़



बरमकेला बाजार धनतेरस को लेकर गुलजार रहा, जिससे धनतेरस में शुभ मुहूर्त पर लोगों ने अपने-अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी करते हुए नजर आए। नगर सहित ग्रामीण लोगों ने अपनी आर्थिक क्षमता के अनुरूप मनपसंद और जरूरत के सामानों की खरीददारी की। धन, वैभव, यश, लक्ष्मी, प्रगति, उन्नति, सुख-शांति की कामना को लेकर धनतेरस के दिन सामानों की खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ी है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपने जरूरत के अनुरूप सामानों की खरीददारी की। जिसमें सोना-चांदी के जेवरात, छोटे-बड़े वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान की खरीदारी हुई। विदित हो कि दीपावली के सप्ताह भर पूर्व से ही बाजार सजकर तैयार हो गया था। वैसे तो खरीददारी रोज हो रही है, लेकिन धनतेरस के दिन बाजार में काफी भाीड़ देखने को मिली। हर वर्ग अपने-अपने हिसाब से खरीददारी करता हुआ नजर आया।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: भाजपा, कांग्रेस की T20 मे जनता एम्पायर



चम्मच से लेकर वाहनों तक की हुई खरीदारी

धनतेरस बाजार में पहुंचे लोग सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ वाहनों तक की खरीदारी करते देखे गए। बाजार में उमड़ी भीड़ का एक बड़ा समूह बर्तन दुकानों पर जमा रहा । लोग अपने घरेलू प्रयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी जमकर किए। डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदते देखे गए। इसके साथ ही कपड़ा दुकानों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

Hindi News / Raigarh / Diwali 2023: धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, खरीदी के लिए लगी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो