रायगढ़

Chakradhar Samaroh 2024: पद्मश्री हेमा मालिनी ने दी ‘राधा रासबिहारी नृत्य नाटिका’ की प्रस्तुति, लोगों का जीता दिल, देखें Photos

Chakradhar Samaroh 2024: रायगढ़ में विश्व प्रसिद्ध चक्रधर समारोह 2024 का आगाज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। रंगारंग कार्यक्रम के आगाज के मौके पर जानी मानी कलाकार हेमा मालिनी ने शानदार प्रस्तुति दी।

Sep 08, 2024 / 05:43 pm

Khyati Parihar

1/8
39th Chakradhar Samaroh 2024: शनिवार को रायगढ़ में भव्य तरीके से चक्रधर समारोह 2024 का आगाज हो गया।
2/8
39th Chakradhar Samaroh 2024: कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं अदाकारा हेमा मालिनी ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया।
3/8
39th Chakradhar Samaroh 2024: नृत्य नाटिका रासबिहारी की मनमोहक प्रस्तुति से कलाप्रेमी और दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
4/8
39th Chakradhar Samaroh 2024: हेमा मालिनी ने राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसे लोगों ने जमकर सराहा।
5/8
39th Chakradhar Samaroh 2024: इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से कलाकार हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
6/8
39th Chakradhar Samaroh 2024: हेमा मालिनी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत रासबिहारी नृत्य नाटिका भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला, आराधना, संयोग-वियोग के प्रसंग दर्शकों को अभिभूत कर गए।
7/8
39th Chakradhar Samaroh 2024: इस प्रस्तुति के बीच में कई प्रसंगों के मध्य दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
8/8
39th Chakradhar Samaroh 2024: कला और संगीत की नगरी के रुप में जाने जाने वाले रायगढ़ में दस दिनों तक 39वां चक्रधर समारोह चलेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Raigarh / Chakradhar Samaroh 2024: पद्मश्री हेमा मालिनी ने दी ‘राधा रासबिहारी नृत्य नाटिका’ की प्रस्तुति, लोगों का जीता दिल, देखें Photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.