scriptCG Rape Case: शादी का झांसा देकर जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध, फिर दुष्कर्म कर… आरोपी गिरफ्तार | CG Rape Case: Forced physical relations on the | Patrika News
रायगढ़

CG Rape Case: शादी का झांसा देकर जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध, फिर दुष्कर्म कर… आरोपी गिरफ्तार

CG Rape Case: रायगढ़ जिले के कोतवाली पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने वाले आरोपी अमन प्रजापति उर्फ सोनू को गिरतार कर लिया है।

रायगढ़Dec 16, 2024 / 02:58 pm

Shradha Jaiswal

rape

rape

CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतवाली पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने वाले आरोपी अमन प्रजापति उर्फ सोनू को गिरतार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने शिकायत में बताया कि वह सोशल मीडिया पर टिक-टॉक वीडियो बनाती थी, उसकी मुलाकात वर्ष 2019 में अमन प्रजापति से हुई। अमन ने खुद को मनापुनम गोल्ड फायनेस में मैनेजर बताया था।
यह भी पढ़ें

CG Rape News: कोर्ट में पेशी के बाद बलात्कार के आरोपी के घर गई थी युवती, फिर जो हुआ…

CG Rape Case: शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास

बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं, और अक्टूबर 2023 में आरोपी ने युवती को जगदलपुर बुलाकर शादी का नाटक करते हुए उसे मंगलसूत्र पहनाया। युवती को उसने अपने घर अंबिकापुर भी ले जाकर परिवारवालों से मिलवाया। अगस्त 2024 से अमन ने युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी।
15 अक्टूबर 2024 को युवती ने उसका पता लगाकर कोतरारोड़ के पास सोल्ट्रीस ऑटोविल्स क्षेत्र में उससे मुलाकात की। अमन ने उसे समझाकर अपने मामा-मामी के पास कार्मल स्कूल के पास ले जाकर तीन दिन तक ठहराया। उसी दौरान युवती को अमन के अन्य लड़कियों से संबंध होने की जानकारी मिली। 18 अक्टूबर 2024 की रात अमन ने युवती को जबरदस्ती अपने घर के दूसरे कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया।

रिमांड पर जेल दाखिल

युवती ने किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचकर अपनी आपबीती परिजनों को बताई। युवती की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन पर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म का प्रयास करने संबंधी अपराध में धारा 69, 76, 62, 115(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध की।
वहीं आरोपी अमन प्रजापति उर्फ सोनू पिता स्व मनका प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी सिचाई कालोनी के पीछे मकान नबर 252 थाना कोतवाली अबिकापुर जिला सरगुजा हामु कार्मल स्कूल के साने आशाराम काप्लेक्स थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरतार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Hindi News / Raigarh / CG Rape Case: शादी का झांसा देकर जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध, फिर दुष्कर्म कर… आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो