29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा लकड़ी लोड ट्रक, चालक की हुई मौत, एक घायल

CG Accident News: रायगढ़ जिले में बीती रात धरमजयगढ़ से कापू की तरफ जा रही एक लकड़ी लोड ट्रक अनियंत्रित होकर मड़वाताल घाट के पास पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा लकड़ी लोड ट्रक, चालक की हुई मौत, एक घायल

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात धरमजयगढ़ से कापू की तरफ जा रही एक लकड़ी लोड ट्रक अनियंत्रित होकर मड़वाताल घाट के पास पलट गई। हादसे से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर कापू पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात धरमजयगढ़ से कापू की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी-08 एई6572 में सेमल की कच्ची लकड़ी और गुड़ लोड था, जिसे मुंगेली निवासी मनोज गंधर्व ट्रक को चला रहा था और उसमें मुंगेली निवासी शुभम् तिवारी खलासी के रूप में बैठा था।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: चालक की हुई मौत

चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए रात करीब 10-11 बजे के आसपास कापू थाना क्षेत्र के मडवाताल स्थित घाट में पहुंचा था। इस समय वाहन की गति अधिक होने के कारण चालक ट्रक को सहाल नहीं पाया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे चालक व खलासी उसी में फंस गए। राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने घटना की सूचना कापू पुलिस को दी।

सूचना पर थाना प्रभारी रोहित बंजारे व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ट्रक से चालक और खलासी को बाहर निकलवाते हुए दोनों को उपचार के लिए अस्ताल भेज। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही चालक मनोज गंर्धव को मृत घोषित कर दिया। साथ ही खलासी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह पुलिस जांच कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिजनों आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

Story Loader