इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बगडेगा निवासी गजेंद्र गबेल पिता महावीर गबेल (27 वर्ष) विगत 16 जनवरी को अपने दोस्त को साथ में लेकर ट्रेन से नौकरी की तलाश में तिल्दा गया था, जहां अपने रिश्तेदार की बाइक लेकर तिल्दा में स्थित किसी प्लांट में बात करके शाम को दोनों बाइक से तिल्दा अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे।
CG Accident News: ट्रक की ठोकर से एक की मौत
इस दौरान तिल्दा के बीएनबी चौक के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया। इससे बाइक चालक गजेंद्र गबेल को गंभीर चोट आई थी, साथ ही उसके साथी को भी हल्की चोट आई। ऐसे में घटना की सूचना उसके रिश्तेदारों ने दोनों को उपचार के लिए
रायपुर अस्पताल मेें भर्ती कराया और घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, जिससे परिजनों ने 17 जनवरी को उसे वहां रेफर कराकर रायगढ़ लाए और अपेक्श अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे।
जहां इलाज के दौरान रविवार को सुबह गजेंद्र की मौत हो गई।
अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा जाएगा, जहां मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।