CG Bear Terror: भालू के हमले से घायल हुआ ग्रामीण
खेत गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले से उसका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। रायनो 112 की टीम ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला तमनार क्षेत्र की है। ( CG Bear Terror) इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे डॉयल 112 तमनार राइनो को ग्राम देवगांव मांझीपारा में भालू के हमले से घायल हुए ग्रामीण को मेडिकल इमजेंसी का इवेंट मिला। ऐसे में तमनार राइनो ग्राम देवागांव पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का राम जीत यादव सुबह अपना खेत गया था। जहां उसका सामना एक भालू से हो गया। वह भालू से बचता इससे पहले ही भालू ने उसके पैर को काट लिया। किसी तरह जीत राम भालू से बचकर घर आया। भालू के हमले से उसके पैर से काफी खून बहने लगा। परिजनों ने डॉयल 112 को कॉल कर मदद ली। तब तमनार राइनो टीम ने घायल रामजीत को त्वरित उपचार के लिए भर्ती कराया।