लव जिहाद का विरोध किया तो भुवनेश्वर साहू को मार डाला… राजनांदगाव में गुंजी CM योगी की दहाड़, VIDEO
इसलिए हुआ हादसा नाव में करीब 70 लोग सवार थे उपर से दोपहिया वाहन व अन्य सामान लोड किया गया था। नाव जब गहरे पानी में पहुंची तो क्षमता से अधिक भार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। पत्थरसेनी में उक्त नाव के परिचालन के लिए ठेका किया जाता है। नाव में क्षमता से अधिक लोग व सामान का परिवहन किया जाता है। इसको लेकर मॉनिटरिंग की जरूरत है।शराब घोटाला: गिरफ्तारी के बाद पूर्व IAS अनिल टुटेजा को कोर्ट में किया पेश, बेटे यश को छोड़ा
आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन इस घटना की सूचना मिलने के बाद वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, खरसिया विधायक व पूर्व मंत्री उमेश पटेल घटना स्थल पहुंचे। उमेश पटेल सुबह में शव के साथ खरसिया के ग्राम अंजोरीपाली पहुंचे। वही वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी भी गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए आर्थिक सहायता के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।