यह भी पढ़ें:
Big incident: तालाब में नहाने गए दादा-पोती की डूबकर मौत, मासूम को डूबते देख पानी में उतरा था बचाने वहीं दोस्त मनोज देवांगन और नरेंद्र साहू के साथ रविवार की सुबह 7.30 बजे के करीब चंद्रहासिनी मंदिर के पास दरहाघाट महानदी में स्नान करते वक्त अचानक महानदी के गहरे पानी में चला गया। गहरे
पानी में डूबने के बाद उसका पता नहीं चल पाया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
बता दे युवक रमेश और उसके दोस्त
भिलाई नगर से ट्रेन द्वारा रायगढ़ आए थे और वहां से चंद्रपुर माता चंद्रहासिनी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर जाने से पहले उन्होंने महानदी में नहाने का विचार किया, लेकिन यह यात्रा रमेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुई। प्रशासन ने नदी में खोजबीन जारी रखी है और रमेश को ढूंढने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।