scriptCG News: नवरात्रि पर देवी दर्शन करने गए युवक की मौत, महानदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा | A young man who had gone to see Goddess on Navratri died | Patrika News
रायगढ़

CG News: नवरात्रि पर देवी दर्शन करने गए युवक की मौत, महानदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

CG News: देवी दर्शन के लिए आए भिलाई के श्रद्धालु युवक महानदी दरहा घाट में नहाते समय डूब गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की खोजबीन जारी है।

रायगढ़Oct 07, 2024 / 11:16 am

Love Sonkar

Cgnews
CG News: मां चंद्रहासिनी देवी दर्शन के लिए आए भिलाई के श्रद्धालु युवक महानदी दरहा घाट में नहाते समय डूब गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की खोजबीन जारी है। पुलिस के मुताबिक भिलाई से कैंप 1 के युवक जे रमेश (29) अपने दोस्तों के साथ मां चंद्रहासिनी देवी के दर्शन करने चंद्रपुर आया था।
यह भी पढ़ें: Big incident: तालाब में नहाने गए दादा-पोती की डूबकर मौत, मासूम को डूबते देख पानी में उतरा था बचाने

वहीं दोस्त मनोज देवांगन और नरेंद्र साहू के साथ रविवार की सुबह 7.30 बजे के करीब चंद्रहासिनी मंदिर के पास दरहाघाट महानदी में स्नान करते वक्त अचानक महानदी के गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में डूबने के बाद उसका पता नहीं चल पाया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
बता दे युवक रमेश और उसके दोस्त भिलाई नगर से ट्रेन द्वारा रायगढ़ आए थे और वहां से चंद्रपुर माता चंद्रहासिनी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर जाने से पहले उन्होंने महानदी में नहाने का विचार किया, लेकिन यह यात्रा रमेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुई। प्रशासन ने नदी में खोजबीन जारी रखी है और रमेश को ढूंढने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

Hindi News / Raigarh / CG News: नवरात्रि पर देवी दर्शन करने गए युवक की मौत, महानदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो