scriptघर के मालिक पर गिरा 11 केवी का तार, गैर जिम्मेदार अधिकारीयों के कारण हुआ जानलेवा हादसा | 11 KV wire fell on the owner of house, ragarh news | Patrika News
रायगढ़

घर के मालिक पर गिरा 11 केवी का तार, गैर जिम्मेदार अधिकारीयों के कारण हुआ जानलेवा हादसा

CG Raigarh News : तेज बारिश होने से घर की छत के ऊपर से पानी टपकने पर पॉलिथीन ढक रहे घर के मुखिया के ऊपर 11 केवी का तार उन पर अचानक जा गिरा। इससे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

रायगढ़Jul 10, 2023 / 04:57 pm

Kanakdurga jha

घर के मालिक पर गिरा 11 केवी का तार, गैर जिम्मेदार अधिकारीयों के कारण हुआ जानलेवा हादसा

घर के मालिक पर गिरा 11 केवी का तार, गैर जिम्मेदार अधिकारीयों के कारण हुआ जानलेवा हादसा

CG Raigarh News : तेज बारिश होने से घर की छत के ऊपर से पानी टपकने पर पॉलिथीन ढक रहे घर के मुखिया के ऊपर 11 केवी का तार उन पर अचानक जा गिरा। इससे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत राहौद नगर का है। (cg hindi news) अनिल तिवारी पिता गोविंद प्रसाद तिवारी उम्र 55 वर्ष निवासी राहौद शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के करीब अपने घर के छत में पानी टपकने पर छत ऊपर चढ़कर पॉलिथीन ढक रहे था। (raigarh news) वहीं घर के ऊपर से क्रॉस किए 11 केवी का तरंगित तार उनके ऊपर जा गिरा।
यह भी पढ़ें

बाजार में पहुंची छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी सब्जी, मानसूनी मौसम में बिकती है ‘बोडा ‘.. कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

CG Raigarh News : जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी जैसे ही तरंगित तार के शरीर के संपर्क में आया छाती के कुछ हिस्से झुलस गया। वहीं जोर से झटका पड़ने के बाद अनिल तिवारी सीधे जमीन पर जा गिरा। जिससे सिर व सीने में गंभीर चोटें आई है। (cg news) अनिल का लहुलुहान व बेहोशी हालात देख उनके पुत्र रोने चिल्लाने लगे। (cg raigarh news) आनन फानन में परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी गई। परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पहुंचकर अनिल को तत्काल अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। (chhattisgarh news) 24 घंटा बीत जाने के बाद भी बेहोशी हालत में है।
यह भी पढ़ें

बस्तर की महिला आरक्षक ने किया कमाल, किक बॉक्सिंग में अब तक जीते 7 गोल्ड, जानिए नजमा की कहानी

खंभे हटा देते तब नहीं होता यह दर्दनाक हादसा

CG Raigarh News : पीड़ित अनिल तिवारी बिजली ऑफिस शिवरीनारायण पहुंच कर अधिकारी कर्मचारियों से उनके घर के ऊपर से क्रॉस किए 11 केवी तार को अन्यत्र करने के लिए बार-बार गुहार लगाया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें वापस लौटा देते थे। (CG news) घटना के बाद परिजनों ने बताया कि अनिल इस खतरनाक 11 केवी के तार व पोल को हटाने के लिए बिजली विभाग को 50 हजार अदा करने को तैयार था लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने अनिल की एक भी नहीं सुनी और आज यह जानलेवा हादसा उनके ऊपर हो गया।

Hindi News / Raigarh / घर के मालिक पर गिरा 11 केवी का तार, गैर जिम्मेदार अधिकारीयों के कारण हुआ जानलेवा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो