CG Raigarh News : जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी जैसे ही तरंगित तार के शरीर के संपर्क में आया छाती के कुछ हिस्से झुलस गया। वहीं जोर से झटका पड़ने के बाद अनिल तिवारी सीधे जमीन पर जा गिरा। जिससे सिर व सीने में गंभीर चोटें आई है। (cg news) अनिल का लहुलुहान व बेहोशी हालात देख उनके पुत्र रोने चिल्लाने लगे। (cg raigarh news) आनन फानन में परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी गई। परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पहुंचकर अनिल को तत्काल अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। (chhattisgarh news) 24 घंटा बीत जाने के बाद भी बेहोशी हालत में है।
खंभे हटा देते तब नहीं होता यह दर्दनाक हादसा CG Raigarh News : पीड़ित अनिल तिवारी बिजली ऑफिस शिवरीनारायण पहुंच कर अधिकारी कर्मचारियों से उनके घर के ऊपर से क्रॉस किए 11 केवी तार को अन्यत्र करने के लिए बार-बार गुहार लगाया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें वापस लौटा देते थे। (CG news) घटना के बाद परिजनों ने बताया कि अनिल इस खतरनाक 11 केवी के तार व पोल को हटाने के लिए बिजली विभाग को 50 हजार अदा करने को तैयार था लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने अनिल की एक भी नहीं सुनी और आज यह जानलेवा हादसा उनके ऊपर हो गया।