scriptअग्निवीर भर्ती रैली में 1 अभ्यर्थी की मौत, CM साय ने की 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा | 1 candidate died in Agniveer recruitment rally | Patrika News
रायगढ़

अग्निवीर भर्ती रैली में 1 अभ्यर्थी की मौत, CM साय ने की 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा

Agniveer Candidates Death: 20 साल के युवक की अचानक से परिवार को गहरा सदमा लगा है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की..

रायगढ़Dec 10, 2024 / 02:35 pm

चंदू निर्मलकर

Agniveer candidate died
Agniveer Candidates Death: छत्तीसगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में जारी अग्निवीर भर्ती रैली में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। बताया गया कि मृतक मनोज कुमार साहू दौड़ के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। 20 साल के युवक की अचानक से परिवार को गहरा सदमा लगा है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए स्वेच्छानुदान से 10 लाख रुपए प्रदान किए जाने की घोषणा हुई है।

Agniveer Candidates Death: 1600 मीटर दौड़ के बाद अचानक गिरा, और..

जानकारी अनुसार, ग्राम-खोरपा, अभनपुर निवासी मनोज कुमार साहू,सोमवार को आर्मी भर्ती में प्रथम स्टेज 1600 मी. की दौड़ सफलता पूर्वक पूर्ण किया। वहीं अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया। अभ्यर्थी को तत्काल स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम के द्वारा मौके पर ही जांच किया गया। जिसमें मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच पश्चात् पाया गया कि अभ्यर्थी को सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी।
यह भी पढ़ें

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन में युवाओं ने दिखाया जोश, 1036 में से 367 अभ्यर्थियों ने की दौड़ पास

अभ्यर्थी का SPO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था, जिसके कारण अभ्यर्थी सचेत परंतु डिसओरीयेंटेड पाया गया। उसे तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन प्रदाय के साथ प्राथमिक चिकित्सा प्रदाय करते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रिफर किया गया। जहां अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया जिसे इन्ट्यूबेट एवं स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया।

बीमार से ग्रसित था

जहां रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के विशषज्ञो की टीम के द्वारा समुचित ईलाज किया गया। परंतु अभ्यर्थी की स्थिति अति गंभीर होने के कारण 9 दिसंबर को रात्रि 11:35 बजे मृत्यु हो गई। परिजनो के कथनानुसार एवं चिकित्सको के जांच अनुसार यह पाया गया कि, अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पूर्व से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था।

सीएम ने की आर्थिक मदद

10 दिसंबर को प्रातःकाल में परिजनो की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसके पश्चात् परिजन को शव सुपुर्द करके तहसीलदार एवं सीईओ जनपद के साथ गृह ग्राम खोरपा, तह-अभनपुर जिला रायपुर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 10 लाख रूपयें के आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Raigarh / अग्निवीर भर्ती रैली में 1 अभ्यर्थी की मौत, CM साय ने की 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो