सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, वर्ष तीन-काम बेहतरीन सरकार के 3 वर्ष पूर्ण प्रदेश सरकार के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सुशासन के 3 वर्ष नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की जनपद की विधानसभावार पुस्तकों का विमोचन विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्वमंत्री दल बहादुर ने किया। विधायक दल बहाुदर ने बताया कि वर्ष 2014-15 में प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय 42,267 रूपये थी जो वर्तमान में बढ़कर 70,419 रूपये हो गई है। 3 हजार करोड़ रूपये से 86 लाख लघु एव सीमान्त किसानों का फसली ऋण मोचन किया गया। इन्वेस्टर्स समिट 2018 में 4.68 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रथम एवं द्वितीय ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी में 2.5 लाख करोड़ का निवेश एवं 35 लाख से अधिक रोजगार, प्रयागराज कुम्भ 2019 दिव्य एवं भव्य आयोजन कुम्भ ने स्वच्छता सुरक्षा और सुव्यवस्था के मानक स्थापित किये, जिसकी देश-दुनिया में सराहना की गई। भारत सरकार के साथ-साथ प्रदेश की महत्वपूर्ण योजनाओ-उपलब्धियों की जानकारियां विस्तार से दी गई ।
इस मौके पर उमेश द्विवेदी के प्रतिनिधि संजय, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल, सीओ सीटी, अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी, एडी सूचना प्रमोद कुमार मौजूद थे।