scriptअंगीकार अभियान रैली को प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना | Principal Secretary Aradhana Shukla flagged off Angikar Abhiyan rally | Patrika News
रायबरेली

अंगीकार अभियान रैली को प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

नारो से गूंजा कलेक्ट्रेट अंगीकार को अपनाना है स्वच्छ भारत बनाना है
अंगीकार अभियान रैली को प्रमुख सचिव ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायबरेलीOct 18, 2019 / 10:51 pm

Madhav Singh

अंगीकार अभियान रैली को प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अंगीकार अभियान रैली को प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायबरेली ॰ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने जिला बचत भवन के कार्यालय से अंगीकार अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा अंगीकार अभियान प्रारम्भ किया गया है। यह अभियान महात्मा गांधी के 150वी जयन्ती के अवसर से प्रारम्भ है और मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर 2019 को समाप्त होगा।
नारो से गूंजा कलेक्ट्रेट अंगीकार को अपनाना है स्वच्छ भारत बनाना है

प्रमुख सचिव ने बताया की यह केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं विशेषत उज्जवला और स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान भारत का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों पर केन्द्रित कर उनके सामाजिक व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास किया जाना है। इस अवधि में प्रधानमंत्री आवा योजना (शहरी) के लाभुकों को स्वस्थ समृद्ध जीवन शैली तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य, अपशिष्ट विभाजन, पर्यावरण, उर्जा संरक्षण, धुआँ मुक्त रसोई, वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण, सामूहिक सह-जीवन के निमित्त अंगीकार परिवर्तन को अपनाने हेतु जागरूकता सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। रैली में बड़ी संख्या में महिलाए तख्ती बैनर के माध्यम से अंगीकार को अपनाना है जीवन शैली स्वस्थ समृद्ध बनाना है, अंगीकार को अपनाना है स्वच्छ भारत बनाना है, हम सब की यही पुकार अंगीकार परिर्वतन अपकी बार के नारे लगाते हुए रैली डिग्री कालेज चैराहा से नया पुरवा होते हुए निराला नगर में समाप्त हुई। रैली के समय जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, डूडा अधिकारी व एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि महिलाए उपस्थित थी।

Hindi News / Raebareli / अंगीकार अभियान रैली को प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो