रायबरेली. पीएम मोदी ने रायबरेली में वर्षों में पहली बार जनसभा की। ऐसे में उम्मीद थी कि जनसभा में लोगों का भारी हुजूम देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रायबलेरी में जनसभा स्थल पर पीएम मोदी की सभा हुई, लेकिन खास बात यह रही कि उनकी मौजूदगी के बावजूद सभा में भीड़ नहीं जुट पाई और कुर्सियां साफ-साफ खाली पड़ी दिखाई दीं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी, लेकिन उनकी रैली में भीड़ जुटाने में भाजपा के नेता विफल नजर आये। सभा स्थल पर ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आयी। भाजपा के पदाधिकारी दावा कर रहे थे कि इस सभा में ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी, लेकिन हुआ इसके विपरित और साधारण भीड़ भी जुट पाई। भाजपा कार्यकर्ता महज 10 से 15 हजार लोगों की भीड़ ही जुटा पाये। सभा स्थल में लगी हजारों कुर्सियां पीएम मोदी के आने तक खाली ही पड़ी रही। सभा मे खाली पडी कुर्सियो का मंजर दूर से ही दिख रहा था। आपको बता दें कि मॉडर्न रेलवे कोच कैंपस में यह पीएम मोदी की सभा हुई थी जहां, कम से कम एक लाख लोगों को आने की उम्मीद थी। स्थानीय रिपोर्टर का कहना है कि यहा पर आराम से करीब 5 लाख लोग आ सकते हैं।