scriptRaebareli: टेबल पर सजा चखना, नीचे दारू की कई बोतले, इस पार्टी में हुआ खौफनाक अपराध, जानिए क्या है पूरा मामला | Man offers wife to friends in drink party, killed her wife after gangrape | Patrika News
रायबरेली

Raebareli: टेबल पर सजा चखना, नीचे दारू की कई बोतले, इस पार्टी में हुआ खौफनाक अपराध, जानिए क्या है पूरा मामला

टेबल पर सजा चखना, नीचे पड़ी गई दारू की बोतलें। ये दृश्य देखकर लगता है कि यहां कोई लंबी दारू पार्टी हुई है।लेकिन असल में ये एक खौफनाक अपराध का क्राइम सीन है।यहां दारू पार्टी के साथ गैंगरेप भी हुआ और फिर हत्या भी। ये घटना सिर्फ गैंगरेप और हत्या की ही नहीं बल्कि रिश्तों और भरोसे के तार-तार होने की भी है।

रायबरेलीJul 15, 2024 / 07:36 am

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक पति ने अपने दोस्तों को घर पर दारू पार्टी के लिए बुलाया और फिर अपनी पत्नी को ही उनके सामने परोस दिया।आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को दारू पार्टी के दौरान अपने दोस्तों को सौंप दिया। सभी ने गैंगरेप किया और विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी।

दो साल पहले हुई थी शादी

पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। मृतक महिला उत्तराखंड की रहने वाली थी और उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी।मृतका के परिजनों ने पति और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

पार्टी में खौफनाक अपराध

हालांकि अभी तक सिर्फ पति को ही गिरफ्तार किया गया है।लेकिन घटनास्थल के सबूत साफ गवाही दे रहे हैं कि यहां दारू पार्टी हुई और उसमें कई लोग शामिल हुए है।अब पुलिस की जांच से ही पता चलेगा कि सबूत इशारा कर रहे हैं, जो आरोप लगाये गए हैं, वह सच है, या इस घटना का सच कुछ और है।
फिलहाल, महिला के परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Raebareli / Raebareli: टेबल पर सजा चखना, नीचे दारू की कई बोतले, इस पार्टी में हुआ खौफनाक अपराध, जानिए क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो