scriptरायबरेली में पुलिस प्राईवेट कपड़े पहनकर चेकिंग करने पर दुकानदारों और राहगीरों ने जताया आक्रोश और वसूली का लगाया आरोप | In Rae Bareli, shopkeepers and passers-by accusing police of wearing | Patrika News
रायबरेली

रायबरेली में पुलिस प्राईवेट कपड़े पहनकर चेकिंग करने पर दुकानदारों और राहगीरों ने जताया आक्रोश और वसूली का लगाया आरोप

रायबरेली में पुलिस के प्राईवेट कपड़े पहनकर चेकिंग करने पर दुकानदारों और राहगीरों ने जताया आक्रोश और वसूली का लगाया आरोप

रायबरेलीJul 21, 2020 / 11:15 pm

Madhav Singh

रायबरेली में पुलिस प्राईवेट कपड़े पहनकर चेकिंग करने पर दुकानदारों और राहगीरों ने जताया आक्रोश और वसूली का लगाया आरोप

रायबरेली में पुलिस प्राईवेट कपड़े पहनकर चेकिंग करने पर दुकानदारों और राहगीरों ने जताया आक्रोश और वसूली का लगाया आरोप

रायबरेली . थाना क्षेत्र खीरों के कस्बा चौराहे पर सिविल वाहन के साथ सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों द्वारा चालान करने पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को हुई तो इसका विरोध किया।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह प्रतिदिन भीड़भाड़ वाले चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग के लिए लोगों को रोकना उचित नही है।बहस बढ़ती देख बाजार के दुकानदार भी एकत्रित हो गए।दुकानदारों ने भी बताया प्रतिदिन चैराहे पर चेकिंग लगने के कारण हमारा व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।खीरों थाना इंचार्ज ने जाँच करने की बात कही है।
दुकानदारों और राहगीरों ने जताया आक्रोश और वसूली का लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक खीरों थाने के दो उपनिरीक्षक अपनी प्राइवेट गाड़ी को चौराहे पर खड़ी करके चालान कर रहे थे।इसकी जानकारी कुछ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को हुई तो इसका विरोध किया।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह प्रतिदिन भीड़भाड़ वाले चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग के लिए लोगों को रोकना उचित नही है।बहस बढ़ती देख बाजार के दुकानदार भी एकत्रित हो गए।दुकानदारों ने भी बताया प्रतिदिन चैराहे पर चेकिंग लगने के कारण हमारा व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।चौराहे पर मार्ग सकरा होने और अधिक भीड़ जुटने के कारण चेकिंग के कारण पिछले दिनों एक दुर्घटना भी हुई थी।वहीं कुछ लोगों ने अवैध वसूली का भी आरोप लगाया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है यदि अनियमितता बरती गई तो दोषियों के खिलाफ कार्यवायी की जाएगी।

Hindi News / Raebareli / रायबरेली में पुलिस प्राईवेट कपड़े पहनकर चेकिंग करने पर दुकानदारों और राहगीरों ने जताया आक्रोश और वसूली का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो