मालविका का शादी के लिए पिता व एमएलसी दिनेश सिंह ने अपने पैतृक गांव का चयन किया है। शादी समारोह रायबरेली से कुछ 25 किलोमीटर दूर हरचंदपुर के नेवाजगंज गांव में होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शादी समारोह काफी भव्य होगा, जिसमें बड़ी संख्या में वीआइपी मेहमनों के आने की उम्मीद है। वहीं मेहमानों के लिए प्लाइवुड के अलग-अलग करीब 50 काटेज बनाए गए हैं। लगभग 10 बीघे में केवल पांडाल, आर्टिफिशियल घरौंदे आदि बनाए जा रहे हैं। गाने बजाने के लिए एक प्रसिद्ध् लोकगायिका को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं जिले भर में करीब 70 हजार परिवारों को आमंत्रित किया गया है।