इस मामले के मुख्य आरोपी करण दलवी को पुणे पुलिस ने बीड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिंहगड लॉ कॉलेज परिसर में कोयता लेकर दहशत फ़ैलाने वाले दोनों बदमाशों की परेड निकलवाई। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हुए।
अचानक हुई इस घटना से नागरिक डर गए और इधर-उधर भागने लगे थे। गश्त पर निकले सिंहगड पुलिस के दो पुलिसकर्मियों ने पीछा कर एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोप है की सिंहगड लॉ कॉलेज परिसर में दोनों युवकों ने अपने गैंग का आतंक फ़ैलाने के मकसद से घटना को अंजाम दिया था। अब उसी जगह पर पुलिस ने दोनों को हथकड़ी लगाकर घुमाया।
बताया जा रहा है कि सिंहगड रोड थाने के पुलिसकर्मियों ने दोनों में से एक आरोपी को उसी दिन दबोच लिया था, जबकि करण दलवी मौके से फरार हो गया था।
आरोपियों ने जमकर मचाया था उत्पात-
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार करण और उसका नाबालिग साथी कोयता लेकर रात करीब 10 बजे आंबेगाव इलाके के खाऊ गली में घूम रहे थे। उन्होंने पहले सड़क पर खड़े दोपहिया वाहनों पर कोयते से वॉर किया। इसके बाद वह खाने के स्टॉल और फिर एक होटल में घुसकर एक ग्राहक पर हमला कर दिया। फिर दोनों ने सड़क पर पैदल जा रहे एक छात्र पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ने बाजार में तोड़फोड़ की।
पुणे शहर में ‘कोयता गैंग’ की परेड!