scriptइस सड़क में 18 किमी तक है जानलेवा गड्ढे, अधिकारियों ने साधी चुप्पी | लोक निर्माण विभाग की लापरवाही: लोग सड़क पर गिरकर घायल हो रहे | Patrika News
बालोद

इस सड़क में 18 किमी तक है जानलेवा गड्ढे, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

बालोद जिला मुख्यालय के दल्ली चौक से डौंडीलोहारा मार्ग तक की सड़क जानलेवा हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों को कुछ साल से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी देख रहे हैं। इस सड़क पर लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं।

बालोदOct 27, 2024 / 10:49 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिला मुख्यालय के दल्ली चौक से डौंडीलोहारा मार्ग तक की सड़क जानलेवा हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों को कुछ साल से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी देख रहे हैं। इस सड़क पर लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं।
Deadly pothole बालोद जिला मुख्यालय के दल्ली चौक से डौंडीलोहारा मार्ग तक की सड़क जानलेवा हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों को कुछ साल से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी देख रहे हैं। इस सड़क पर लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग को कोई मतलब नहीं है। कुछ साल पहले दल्ली चौक से डौंडीलोहारा बटेरा चौक तक मार्ग का नवीनीकरण करने की योजना बनाई थी। अब यह अब ठंडे बस्ते में है। राहगीर भी मार्ग को जल्द बनवाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा है।

दो साल से ज्यादा बिगड़ी सड़क की स्थिति

यह मार्ग जिला मुख्यालय को जोडऩे के साथ ब्लॉक मुख्यालय डौंडीलोहारा को भी जोड़ता है। साथ ही जिला मुख्यालय राजनांदगांव को भी जोड़ता है। इस मार्ग में 70 से 80 हजार से भी ज्यादा लोगों व वाहनों का आना जाना रहता है। दो साल से इस सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है।
यह भी पढ़ें

आधा बन चुके मिनी स्टेडियम का कार्य कर दिया निरस्त, जगन्नाथपुर का मामला

युवक ने डाला पोस्ट, इसी सड़क के गड्ढे के कारण मेरा हाथ टूटा

इस जर्जर सड़क को लेकर रविवार को विभिन्न सोशल मीडिया में पोस्ट डालाकर लोक निर्माण विभाग व प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की।
इस जर्जर सड़क को लेकर रविवार को विभिन्न सोशल मीडिया में पोस्ट डालाकर लोक निर्माण विभाग व प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। एक युवक ने अपने फ्रैक्चर हुए हाथ का फोटो पोस्ट कर लिखा है कि इसी सड़क के गड्ढे के कारण उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है। इलाज चल रहा है।

अधिकारी मस्त, राहगीर जनता त्रस्त

जिला मुख्यालय में दल्ली चौक से सड़क डौंडीलोहारा में 18 किमी तक गई है। इस मार्ग में घड़ी चौक, बिजली ऑफिस के सामने, मधु चौक से पाररास, जुंगेरा, तरौद मार्ग तक खराब है। जिम्मेदार आधिकारी मस्त हैं। जनता व राहगीर त्रस्त हैं।
यह भी पढ़ें

सर्प दंश : अब तक 16 लोग हो चुके शिकार, अलर्ट जारी

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नहीं देते जानकारी

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एम प्रसाद से कई बार जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वे कोई जानकारी नहीं देते। मोबाइल फोन से भी सम्पर्क करो तो कोई जानकारी देना उचित नहीं समझते।

Hindi News / Balod / इस सड़क में 18 किमी तक है जानलेवा गड्ढे, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

ट्रेंडिंग वीडियो