नए साल में सभी घरों में लगेगा मीटर
बिजली कंपनी की माने तो नए साल में लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएगा। जिले एक लगभग 1.80 लाख उपभोक्ताओं के घरों में यह स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। स्मार्ट मीटर में रिचार्ज खत्म हुआ तो बिजली बंद हो जाएगी।
सर्वर के साथ मोबाइल होगा कनेक्ट, बैलेंस की जानकारी मिलेगी
बिजली विभाग के कार्यापालन अभियंता टीएल सहारे के मुताबिक प्रीपेड मीटर में एक छोटा सा मॉडम लगा रहेगा, जिसे सर्वर के साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को हर समय जानकारी उपलब्ध रहेगी कि उनके पास कितना बैलेंस बचा है। वे कितनी यूनिट बिजली का उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज समाप्त होने से पहले आ जाएगी जानकारी
रिचार्ज समाप्त होने से पहले ही सर्वर के जरिए उपभोक्ताओं के फोन पर बैलेंस रिचार्ज करने का मैसेज आ जाएगा। प्रीपेड मीटर की रीडिंग को बिना लोकेशन पर गए सर्वर रूम या ऑफिस में बैठकर ही कंप्यूटर से देखा जा सकेगा। इसके अलावा विभाग ने इसे एक ऐप से भी जोडऩे की तैयारी कर रखी है। आने वाले समय में उपभोक्ता रीडिंग को देखकर अपने आप बिल जनरेट कर सकेंगे। विभाग का मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने से कामकाज में तेजी आएगी और मैन पावर भी कम लगेगा।
निपानी के सात स्वतंत्रता सेनानियों का परिवार गुमनामी के अंधेरे में, राष्ट्रीय पर्व पर नहीं लेते सुध
अभी सर्वे, फिर शुरू होगा मीटर लगाने का काम
बिजली विभाग के मुताबिक बिजली ट्रांसफॉर्मरो में भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। जिले के लगभग 6 हजार से अधिक बिजली ट्रांसफॉर्मरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इसमें से कुछ स्थानों पर लगा भी दिया गया है।
अधिक बिल का सताने लगा डर
पहले ही बिजली उपभोक्ता महंगे बिजली बिल से परेशान हैं। अब नए प्रयोग से उपभोक्ताओं को डर सताने लगा है कि अधिक बिजली का भुगतान न करना पड़े। कैसे रिचार्ज होगा, कितना रिचार्ज कराना पड़ेगा, यह सब चर्चाएं गांव में होने लगी है।
किस क्षेत्र में कितने स्मार्ट मीटर लगेंगे
बालोद में लगभग 13 हजार, दल्लीराजहरा में 9 हजार, डौंडी क्षेत्र में 13 हजार, झलमला ग्रामीण क्षेत्र में 11 हजार, देवरी क्षेत्र में 14 हजार, गुंडरदेही क्षेत्र में 48 हजार, गुरुर क्षेत्र में 12 हजार मीटर लगेंगे। इसके अलावा डौंडीलोहारा में 15 हजार, करहीभदर क्षेत्र में लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी चल रही है। वहीं पुरुर, सुरेगांव, पालारी, खपरी क्षेत्र में भी यह स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।
सर्वे किया जा रहा
विद्युत अधिकारी बालोद टीएल सहारे ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।