खराब व्यवस्था के कारण जिला स्तरीय राज्योत्सव में नहीं जुटी भीड़, खाली रहीं अधिकांश कुर्सियां
Rajyotsav . प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य का 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसके तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन जिला प्रशासन ने किया। इस आयोजन में लाखों रुपए खर्च किए, लेकिन प्रचार प्रसार में कमी व खराब व्यवस्था के कारण आयोजन फीका रहा। स्थल […]
Rajyotsav . प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य का 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसके तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन जिला प्रशासन ने किया। इस आयोजन में लाखों रुपए खर्च किए, लेकिन प्रचार प्रसार में कमी व खराब व्यवस्था के कारण आयोजन फीका रहा। स्थल में अधिकांश कुर्सी खाली रही। उम्मीद के अनुरूप कार्यक्रम में भीड़ नहीं रही।
स्कूली बच्चों की भीड़ ने कार्यक्रम में दी जान
दोपहर में स्कूली बच्चों की भीड़ ने कार्यक्रम को जान दी, लेकिन बाद में पूरा मैदान सिर्फ अधिकारी कर्मचारियों व कुछ आम जनता ही नजर आए। सालभर में एक बार होने वाले इस राज्योत्सव में भी भीड़ नहीं जुटा पाए।
खाली कुर्सियों को देखकर कार्यक्रम देखने आए लोगों ने कहा कि इस आयोजन को शहर के मध्य सरदार पटेल मैदान पर करते तो अच्छा रहता। सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम शहर के अंतिम छोर में है। सरदार पटेल मैदान में पटाखा दुकान लगाई गई थी।
इस राज्योत्सव के मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा विधानसभा थे। मुख्य अतिथि का आगमन भी शाम 5 बजे तक होने की उम्मीद थी। अतिथि शाम 6 बजे पहुंचे और स्टेडियम में लगाए गए 24 विभागों के स्टाल का निरीक्षण किया।
संचालनकर्ता के निवेदन के बाद भी नहीं भरी कुर्सियां
सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में लगाए गए पंडाल के अंदर कुर्सियां खाली रही। वहीं मंच का संचालन कर रहे संचालनकर्ता ने बार- बार निवेदन करते रहे कि स्टाल में दो तीन ही कर्मचारी रहें। बाकी कुर्सियों में बैठे, फिर भी कुर्सियों को भर नहीं पाया।
कई विभाग की प्रदर्शनी भी रही खाली
यहां विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए थे। कुछ ऐसे विभाग थे, जहां प्रदर्शनी में भीड़ नहीं थी। हालांकि कई ऐसे विभाग थे, जिनकी प्रदर्शनी अच्छी रही, जिसे लोगों ने पसंद भी किया।
Hindi News / Balod / खराब व्यवस्था के कारण जिला स्तरीय राज्योत्सव में नहीं जुटी भीड़, खाली रहीं अधिकांश कुर्सियां