चुनावी जंग प्रचार में सीएम योगी ने किया था ऐलान यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार माफियाओं के जिक्र किया और उनके ऊपर किये कार्रवाई पर जमकर वाहवाही लूटी थी। लेकिन दौरान सीएम ने यह भी कह दिया था कि दूसरी बार सत्ता में सरकार बनी तो यूपी से माफियाओं के खात्मा निश्चित रूप से होगा। पहले अभियान में बाहुबली अतीक अहमद को टारगेट किया और उनके मददगारों के ऊपर जल्द से जल्द बुलडोजर चलेगा।
असली मददगारों पर होगी नजर पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की लगभग सभी संपत्ति को सरकार ने ध्वस्त कर दिया है। उनसे जुड़े रिश्तेदारों को तबाह कर दिया है, लेकिन पूर्व सांसद के उन मददगारों को पकड़ने में पुलिस असफल है जो बाहुबली के जेल में रहने के बावजूद नेटवर्किंग को मजबूत किया है। लेकिन माफिया के वह मददगार कार्रवाई से अछूते रहे है। यही वजह है कि हजारों करोड़ों की चोट के बावजूद माफिया जेल से भी खेल करता रहा। जानकारी मिली है कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में ऐसे माफिया जो जेल में बंद है लेकिन उनका कारोबार चल रहा है तो उन माफियाओं के मददगारों पर सरकार कार्रवाई करेगी।
अब ईडी की भी कार्रवाई होगी तेज जानकारी मिली है कि बाहुबली अतीक अहमद और उनके भाई मोहम्मद अशरफ पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई भी अब तेज होगी। 2017 से 22 तक की सरकार में ईडी ने पिछले साल उस पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। जिसके आधार पर 10 खाते सीज करते हुए करोड़ों की संपत्ति अटैच भी की थी। ईडी ने अब उन सम्प्पतियों का सुराग जुटा हैं। अब ईडी उसकी अन्य संपत्तियों का तो सुराग जुटा ही रही है, ऐसे लोगों का भी पता लगा रही है जो पर्दे के पीछे से अतीक के मददगार हैं। अब माफिया के सभी कमाई को सफेद करने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि बाहुबली के खिलाफ सभी मुकदमों पर कार्रवाई की जा चुकी है। जो भी मुकदमा लंबित है उनपर भी तेजी के साथ कार्रवाई की जाएगी।