scriptBIG breaking:भारत के योग गुरु पर सिडनी में दो महिलाओं ने लगाए थे आरोप, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला | Yog Guru Anand Giri got cleanchit sydney court, passport also released | Patrika News
प्रयागराज

BIG breaking:भारत के योग गुरु पर सिडनी में दो महिलाओं ने लगाए थे आरोप, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य है

प्रयागराजSep 11, 2019 / 11:05 am

प्रसून पांडे

Yog Guru Anand Giri got cleanchit sydney court, passport also released

BIG breaking:भारत के योग गुरु पर सिडनी में दो महिलाओं ने लगाए थे आरोप, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

प्रयागराज।स्वामी आनन्द गिरि को आस्ट्रेलिया के सिडनी कोर्ट ने बाइज्ज़त बरी किया गया। सिडनी कोर्ट ने आनन्द गिरी महराज पर लगे सभी आरोप को निराधार एवं मन गढन्त पाया। सिडनी पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए कोर्ट को बताया स्वामी आनन्द गिरि के खिलाफ निराधार एवं असत्य है।सिडनी कोर्ट ने स्वामी आनन्द गिरि का पासपोर्ट तत्काल रिलीज़ करते हुए भारत जाने की अनुमति प्रदान की।

इसे भी पढ़ें-370 हटाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह यूपी में जनसभा कर करेंगे ये बड़ा ऐलान, शाह की सभा को लेकर अलर्ट


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य आनंद गिरि को आस्ट्रेलिया के सिडनी में दो महिलाओं के साथ अमर्यादित आचरण के आरोप लगने के बाद देश न छोड़ने की हिदायत दी थी। सुनवाई के दौरान उनका पासपोर्ट जमा कर लिया गया था। बता दें मई माह में आनंद गिरी अपने धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए सिडनी गए थे। भारत वापस आने के एक दिन पहले वहां की पुलिस ने उन पर लगे आरोपों की जानकारी कोर्ट को दी थी,जिसके बाद उन्हें वहां रोका गया था । आनंद गिरी के गुरु महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की फर्जी लागए गए आरोप मामले में आनंद गिरि को क्लीन चिट दे दी गई है और उन्हें तत्काल उनका पासपोर्ट दिए जाने के साथ ही भारत आने की अनुमति दी गई है।

इसे भी पढ़ें –यूपी में इस हिन्दू विधायक के घर से निकलती है ताजिया ,सौ बर्षों से हजरत इमाम हुसैन याद में मनाते है मुहर्रम
देश सबसे मजबूत धार्मिक पीठों में से एक और सनातन धर्म की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघमबारी गद्दी मठ के महंत स्वामी नरेंद्र गिरी महाराज के उत्तराधिकारी से आनंद गिरी पर आरोप लगने के बाद से अखाडा परिषद सहित उनके लाखों अनुयायियों में हडकम्प मचा रहा।हालाकि आज उनके रिहा होने की सुचना के बाद मठ में उत्सव जैसा माहौल बना दिया और महंत नरेद्र गिरी बेहद खुश नजर आये और जानकारी साझा की । बता दें कि आनंद गिरी देश और दुनिया भर में योग गुरु के तौर पर जाने जाते है।


बीते कुंभ में आनंद गिरी के मठ में हजारों की तादाद में विदेशी शिष्य संगम नगरी पहुंचे थे। योग गुरु महंत आनंद गिरी योग और सत्संग के कार्यक्रम के चलते ऑस्ट्रेलिया गए थे। आरोप लगाया गया था की 2016 में एक घर में सत्संग के दौरान 29 वर्षीय एक महिला ने योग गुरु पर कमरे में अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया था। बाद में नवंबर 2018 पुलिस से एक 34 वर्षीय महिला ने भी मारपीट की शिकायत की थी। इस मामले में योग गुरु आनंद गिरी को आरोपी बताया गया था। जिसमे उन्हें क्लीन चिट दी गई है स्वामी आनंद गिरी प्रयागराज के बंधवा हनुमान मंदिर के छोटे महंत हैं और निरंजनी अखाड़े के प्रमुख पदाधिकारी हैं।

Hindi News / Prayagraj / BIG breaking:भारत के योग गुरु पर सिडनी में दो महिलाओं ने लगाए थे आरोप, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो