यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में एक मध्यम वर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था। उन्होंने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। यश ने मदन मालवीय क्रिकेट अकादमी, इलाहाबाद से 15 साल की उम्र में क्रिकेट पढ़ना शुरू किया था। वह अंडर-19 में बतौर अतिरिक्त गेंदबाज भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
Rinku Singh: कोचिंग सेंटर में पोछा लगाने की नौकरी से IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने तक
यश की मेहनत ने उन्हें अंडर-23 में खेलने का मौका दिया। उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई जब यश ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 8 विकेट लिए। अगर उनके परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम चंद्रपाल दयाल है, जो खुद भी जोनल क्रिकेटर रह चुके हैं। पूर्व में यस के पिता चंद्रपाल ने उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी भी खेली थी, लेकिन किसी कारण से आगे क्रिकेट नहीं खेल पाए।यश दयाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल में ये उनका दूसरा सीजन है। उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। यश ने अपने डेब्यू सीजन में 9 मैच में 11 विकेट झटके थे। उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से पिछले सीजन में अच्छी गेंदबाजी की थी. यश के लिए आईपीएल डेब्यू यादगार रहा था.
दरअसल, रिंकू सिंह और यश दयाल दोनों ही डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों ही खिलाड़ी टीममेट भी रह चुके हैं। वहीं जब हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बड़ी जीत दर्ज की थी। तो रिंकू ने इंस्टाग्राम पर उसके लिए एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर वह जीत की अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे। उसी पोस्ट पर यश दयाल ने भी कॉमेंट किया था और रिंकू को एक बड़ा खिलाड़ी बताया था, जिस पर रिंकू ने रिएक्ट भी किया था। यश का यह कॉमेंट देखकर इस बात का पता लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।