मनचलों को CM Yogi ने दी चेतावनी
‘राह चलती बेटी पर हाथ डालने का प्रयास किया तो उसके हाथ अलग होंगे, पैर अलग होंगे। बेटियों पर बुरी नजर डालने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे। उनका चौराहों पर जुलूस निकलवाएंगे’। ये बोल थे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि माफिया अगर सिर उठाने का काम करेगा तो उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। यही कहने के लिए आया हूं कि जो बड़ी बड़ी घोषणा कर रहे हैं, ये वो लोग हैं, जो माफिया के सामने कभी नाक रगड़ते थे। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे’।
650 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात
सीएम ने लगभग 650 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। रोजगार मेले में तकरीबन 90 कंपनियों ने हिस्सा लिया। योगी ने 10 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटाप और स्मार्टफोन का वितरण भी किया। अखिलेश यादव पर साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। दंगाइयों और माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे? बुलडोजर देखते ही इन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा। योगी ने कहा कि हमने पहले भी लोगों से कहा था कि अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे और सबको सुरक्षा और सम्मान देंगे।