कैसे बड़ा बवंडर बाबा नाम
बवंडर बाबा ने बताया कि वो सनातन के लोगों को धर्म के लिए जागरूक करने के लिए निकले हैं। बाबा मूल रूप से इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वो अक्सर लोगों को समझाते हैं कि कैसे कुछ लोग और ब्रांड उनके धर्म का अपमान कर रहे हैं। इसी का विरोध करने के लिए वो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
बीड़ी के बंडल, हिंदू कैलेंडर और पटाखों पर देवी देवताओं के तस्वीरों का विरोध
दरअसल बवंडर बाबा पिछले 3.5 सालों से जनता के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। बाबा का कहना है कि कुछ कंपनियां हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें अपने ब्रांड में प्रयोग करती हैं। जैसे बीड़ी पर भगवान शिव की तस्वीर होती है और उनके बाम पर बीड़ी का नाम रखा जाता है। इसके साथ ही कैलेंडर पर देवी देवताओं की फोटो होती है जिसे साल बीतने के बाद कचरे में डाल दिया जाता है या बिरयानी और अंडे वाले उसका इस्तेमाल करते हैं। बवंडर बाबा ने बताया कि वो जल्द ही प्रयागराज प्रशाशन और अखाड़ों से मिलकर अपनी बात भी रखेंगे। बाबा ने बताया कि वो जल्द ही इस अभियान को तेज करने वाले हैं और यही उनके लिए अमृत स्नान होगा।