scriptUP Weather Alert: यूपी के 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50-60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानें भविष्यवाणी | Weather Alert of thunderstorms in 16 districts of UP | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather Alert: यूपी के 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50-60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानें भविष्यवाणी

UP Weather Alert: मौसम विभाग ने यूपी के 16 जिलों में 26 और 27 मई को आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से घरों के अंदर रहने और खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने की अपील की है।

प्रयागराजMay 26, 2023 / 06:10 pm

Vishnu Bajpai

Weather Alert of thunderstorms in 16 districts of UP
UP Weather Alert: मौसम विभाग ने यूपी के 16 जिलों में 26 और 27 मई को आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से घरों के अंदर रहने और खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने की अपील की है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भीषण आंधी-तूफान आने की संभावना है। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने यूपी में आंधी-तूफान और बारिश को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जरूरी न हो तो इस दौरान यात्रा करने से बचें। आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्‍थान पर रुकें। किसी पेड़ के नीचे न रहें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवार की आड़ न लें। घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हाथ न लगाएं। जलीय स्‍थान से दूर रहें। अगर यात्रा के दौरान आंधी-तूफान आए तो गाड़ी को सुर‌क्षित स्‍थान पर रोक लें।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद की इस लड़की के हुस्न पर फिदा हैं लाखों लोग, फोटो देखकर दीवाने हो जाएंगे आप

निचले इलाकों में आ सकती है बाढ़, सतर्क रहने की अपील
उन्होंने बताया कि आंधी-तूफान के दौरान पेड़ गिरने की आशंका है। साथ ही निचले इलाकों में अस्‍थायी बाढ़ आ सकती है। कच्चे मकानों को खतरा हो सकता है। आकस्मिक बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों से दूर रहें। पक्के घरों के अंदर सुरक्षित आश्रय लें। अस्थायी और असुरक्षित संरचनाओं को ठीक से सुरक्षित या खाली किया जाना चाहिए। बैकअप बिजली योजना बनाई जा सकती है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया नया अलर्ट
आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली में गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार बस्ती, बिजनौर बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, जीबी नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात , कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रवि दास नगर, सहारनपुर, शाहजहाँपुर, संभल, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी में बौछारें पड़ेंगी।

Hindi News/ Prayagraj / UP Weather Alert: यूपी के 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50-60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानें भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो