प्रयागराज

Train Ticket Booking Rule: अब 6 घंटे बाद तक कैंसिल करा सकते हैं ट्रेन का जनरल टिकट, जान लें रिफंड का तरीका

Train Ticket Booking Rule: रेलवे ने जनरल टिकट रद्द करने और रिफंड प्राप्त करने की समय सीमा में बदलाव किया है। अब यात्री टिकट लेने के छह घंटे के अंदर तक जनरल टिकट रद्द करा सकते हैं और रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

प्रयागराजDec 31, 2024 / 09:30 am

Aman Pandey

TRAIN (2)

Train Ticket Booking Rule: महाकुंभ के दौरान इस बार रेलवे एक विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। महाकुंभ के मौके पर अगर कोई यात्री प्रयागराज के किसी भी स्टेशन से जनरल टिकट खरीदता है और किन्हीं कारणों से अगर उसे अपनी यात्रा निरस्त करनी है तो वह टिकट लेने के छह घंटे के अंदर उसका रिफंड ले सकेगा। अभी तक टिकट लेने के तीन घंटे के अंदर ही रिफंड लिए जाने की व्यवस्था है।

15 दिन पूर्व यात्री रिटर्न जनरल टिकट की सुविधा का ले सकते हैं लाभ

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी का कहना है कि महाकुंभ के मौके पर यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की ओर से की जा रहीं तमाम तैयारियों के बारे में बताते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि इस बार 15 दिन पूर्व यात्री रिटर्न जनरल टिकट की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अभी तीन दिन पूर्व ही रिटर्न टिकट लिए जाने की सुविधा है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! 2025 में 30 दिन की अवकाश की घोषणा, विवाहित शिक्षिकाओं को ही करवा चौथ की छुट्टी

45 दिन में कुल 13,234 ट्रेनें संचालित करने की योजना

महाप्रबंधक ने डीआरएम हिमांशु बडोनी व उत्तर मध्य रेलवे के अन्य महत्वपूर्ण अफसरों की मौजूदगी में बताया कि महाकुंभ के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने इस बार अभूतपूर्व तैयारी की है। 45 दिन में कुल 13,234 ट्रेनें संचालित करने की योजना है। इसमें 560 रिंग रेल सेवाएं भी शामिल हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

महाकुंभ की आस्था में डूबीं अमेरिकी सैन्य अधिकारी, वर्दी छोड़ अपनाया सनातन धर्म

Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी तो इस खबर को जरूर क्लिक करें, ट्रेन टाइमिंग, मुख्य स्नान से लेकर मिलेगी यहां सारी जानकारियां

Mahakumbh Tent City Booking: फाइव स्टार होटलों को मात दे रहे महाकुंभ के टेंट, किराया सुन उड़ेंगे होश, जानिए ऐसा क्या है खास

महाकुंभ का आधिकारिक ‘X’ अकाउंट सस्पेंड, जानें मेलाधिकारी ने क्या कहा 

Mahakumbh 2025:देश भर की राष्ट्रीय स्मारकों पर दिखेगी महाकुंभ की झलक, एएसआई ने की तैयारी

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

Mahakumbh 2025: आनंद महिंद्रा ने ताजा की 1977 के महाकुंभ की यादें, फिल्म बनाने आये थे उद्योगपति महिंद्रा 

Mahakumbh First Shahi Snan 2025: इस योग में करें महाकुंभ का पहला शाही स्नान, तभी मिलेगा पुण्यफल

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Train Ticket Booking Rule: अब 6 घंटे बाद तक कैंसिल करा सकते हैं ट्रेन का जनरल टिकट, जान लें रिफंड का तरीका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.