दरअसल में नए व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस लगातार ई चालान कर रही है ऐसे में दुकानदारों का आरोप है कि कस्टमर अपनी गाड़ी खड़ी कर दुकानों में समान लेने आते है तो उनका चालान कर दिया जा रहा है। जिससे अब कस्टमर दुकानों में कम आ रहे है जिस कारण उनका धंधा चौपट हो रहा है। वही सरदार पटेल मार्ग पर एक ही पार्किंग बनी है। जिसमे वाहन भरे होने के कारण लोग अपनी गाड़ियां वहां नही खड़ी कर पा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ई चालान के नाम पर उत्पीड़न कर रही है। दुकानदारों का कहना है कि अगर इसका जल्द निष्कर्ष न निकाला गया तो व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करके आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
दुकानदारों का कहना है कि ट्रैफ़िक पुलिस की उत्पीड़नात्मक कारवाई से लगता है जैसे यहां पर कोई अपराधी रहता हो। उन्होने कहा की जब ग्राहक ही नही आएगा तो दुकान व व्यवसाय कैसे चलेगा और यही स्थिति रही तो दुकान बंद करने की नौबत आ जायेगी। जिससे लगभग हजारो घरों की रोज़ी रोटी बन्द हो जायेगी। बता दें हर दिन शहर में चलान को लेकर हंगामा हो रहा है। लेकिन इसका असर दुकानदारों पर पड़ है । कोई व्यक्ति दवा लेने केलिए भी एक मिनट रुका तो दुसरे दिन घर पर चलान पंहुच जा रहा है ।