प्रयागराज

महाकुंभ में गूंजी किलकारी, बेटे का नाम ‘कुंभ’ और बेटी का नाम ‘गंगा’ रखा

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों के बीच केंद्रीय अस्पताल में दो बच्चों का जन्म हुआ, जिनका नाम ‘कुंभ’ और ‘गंगा’ रखा गया।

प्रयागराजDec 31, 2024 / 01:11 pm

Aman Pandey

महाकुंभ की तैयारियों के बीच केंद्रीय अस्पताल में खुशियों की गूंज सुनाई दी। रविवार और सोमवार को यहां दो बच्चों का जन्म हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने परिजनों को बधाई देते हुए बताया कि रविवार को जन्मे बच्चे का नाम ‘कुंभ’ और सोमवार को जन्मी बच्ची का नाम ‘गंगा’ रखा गया है, जिसे परिजनों की सहमति मिली।

कुंभ में मिल रही विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय अस्पताल में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यहां ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

दोनों मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ

रविवार को 20 वर्षीय सोनम को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसी तरह, सोमवार को गर्भवती शिव कुमारी ने डॉक्टरों की देखरेख में एक बच्ची को जन्म दिया। दोनों मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें

अब 6 घंटे बाद तक कैंसिल करा सकते हैं ट्रेन का जनरल टिकट, जान लें रिफंड का तरीका

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। परेड स्थल स्थित यह अस्पताल सभी उपकरणों व औषधियों से युक्त है। यहां महिला, पुरुष व बाल रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड व अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि ने बताया कि कुल 231 चिकित्सक इस अस्पताल में तैनात किए गए हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

महाकुंभ की आस्था में डूबीं अमेरिकी सैन्य अधिकारी, वर्दी छोड़ अपनाया सनातन धर्म

Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी तो इस खबर पर जरूर करें क्लिक, ट्रेन टाइमिंग से लेकर शाही स्नान तक यहां मिलेंगी सारी जानकारियां

Mahakumbh Tent City Booking: फाइव स्टार होटलों को मात दे रहे महाकुंभ के टेंट, किराया सुन उड़ेंगे होश, जानिए ऐसा क्या है खास

महाकुंभ का आधिकारिक ‘X’ अकाउंट सस्पेंड, जानें मेलाधिकारी ने क्या कहा 

Mahakumbh 2025:देश भर की राष्ट्रीय स्मारकों पर दिखेगी महाकुंभ की झलक, एएसआई ने की तैयारी

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

Mahakumbh 2025: आनंद महिंद्रा ने ताजा की 1977 के महाकुंभ की यादें, फिल्म बनाने आये थे उद्योगपति महिंद्रा 

Mahakumbh First Shahi Snan 2025: इस योग में करें महाकुंभ का पहला शाही स्नान, तभी मिलेगा पुण्यफल

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में गूंजी किलकारी, बेटे का नाम ‘कुंभ’ और बेटी का नाम ‘गंगा’ रखा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.