प्रयागराज

आसमान में 13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का झंडा, प्रयागराज की बेटी ने बनाया नया कीर्तिमान, कौन हैं अनामिका शर्मा?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ अब कीर्तिमानों का संगम बनता जा रहा है। इसमें एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। पहली बार दिव्य और भव्य महाकुंभ का आधिकारिक ध्वज आसमान की ऊंचाइयों में लहराया गया है, जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है।

प्रयागराजJan 10, 2025 / 09:59 am

Aman Pandey

Mahakumbh 2025: प्रयागराज की बेटी अनामिका शर्मा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। भारत की सबसे कम उम्र की लाइसेंस ‘C’ स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा ने 8 जनवरी को बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग करते हुए महाकुंभ का आधिकारिक ध्वज फहराया। इस साहसिक प्रदर्शन के जरिए अनामिका ने दुनियाभर के लोगों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

राम मंदिर ध्वज को लेकर बनाया कीर्तिमान

अनामिका शर्मा ने इससे पहले, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन को खास बनाने के लिए 13,000 फीट की ऊंचाई से “जय श्री राम” और श्रीराम मंदिर के ध्वज के साथ स्काई डाइविंग की थी। यह छलांग भी अनामिका ने बैंकॉक में ही लगाई थी। देश में सुविधाओं की कमी के कारण अनामिका को अपने अभ्यास के लिए रूस, दुबई और बैंकॉक जाना पड़ता है।

‘भारत की बेटी होना मेरे लिए गर्व की बात’

भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति अनामिका की गहरी आस्था है। अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि पर अनामिका शर्मा ने कहा, “मैं भारत की बेटी हूं, यह मेरे लिए गर्व की बात है।” महाकुंभ के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की शास्त्रार्थ परंपरा का व्यापक स्वरूप है। संगम नगरी में ऋषि-मुनियों, तपस्वियों और धर्माचार्यों की उपस्थिति से यहां का माहौल अपने आप दिव्यता से भर जाता है।

महिला दिवस में संगम में वाटर लैंडिंग की तैयारी

अनामिका शर्मा ने प्रयागराज के मेला अधिकारी और सीएम योगी से मिलने की इच्छा जाहिर की है। अनामिका शर्मा ने बताया कि वह महाकुंभ की समाप्ति के बाद महिला दिवस (8 मार्च) से पहले गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम में जल लैंडिंग करना चाहती हैं। वह प्रशिक्षित स्कूबा डाइवर भी हैं।
यह भी पढ़ें

CM योगी का बड़ा ऐलान, Maha Kumbh 2025 को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन

कौन हैं अनामिका शर्मा

अनामिका शर्मा भारत की सबसे कम उम्र की स्काई ‘C’ लाइसेंस प्राप्त महिला स्काई ड्राइवर हैं। अनामिका के पिता अजय कुमार शर्मा एयरफोर्स में रहे हैं और वो खुद स्काई डाइविंग प्रशिक्षक हैं। उन्होंने अपने पिता अजय कुमार शर्मा के प्रोत्साहन से 10 वर्ष की आयु में पहली छलांग लगाई थी। मौजूदा समय में 24 वर्ष की अनामिका अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट संगठन (USPA) से ‘C’ लाइसेंस प्राप्त हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

हिंदी का वैश्विक समाज में बढ़ रहा दबदबा

दो दिन से बाघिन दिखने की अफवाह ने मचाया हडक़म्प

UP Rain Alert: ईरान से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से महाकुंभ में कड़केगी बिजली और होगी बारिश 

Maha Kumbh के लिए लांच हुआ नया FM चैनल, सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Maha Kumbh 2025 Reserved Ring Rail Service: झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज के बीच महाकुंभ आरक्षित ट्रेन

डिजिटल महाकुंभ हैशटैग बना टॉप ट्रेंड, वेबसाइट पर आए 183 देशों के 33 लाख यूजर

CM योगी ने Maha Kumbh 2025 को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन, 40 करोड़ श्रद्धालु होंगे साक्षी

आसमान में 13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का झंडा, प्रयागराज की बेटी ने बनाया नया कीर्तिमान, कौन हैं अनामिका शर्मा?

आज की ताजा खबर: यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश, परिवार को पुलिस ने आग लगाने से पहले बचाया

Kalpvas Ke Niyam: महाकुंभ में तपस्या करेंगी स्टीव जॉब्स की वाइफ, कल्पवास में इन 21 कठिन नियमों को करना होगा फॉलो

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / आसमान में 13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का झंडा, प्रयागराज की बेटी ने बनाया नया कीर्तिमान, कौन हैं अनामिका शर्मा?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.