Terror training in madrassa: मदरसे का मौलाना मोहम्मद तफसीरुल मदरसे के बच्चों को बताता था कि RSS के लोगों पर अटैक कैसे करना है। ये मौलाना मदरसे के बच्चों का ब्रेनवॉश कर रहा था। मदरसे से जब नकली नोटों का जखीरा और नोट छापने की मशीनें मिलीं, तो इस मदरसे की देश विरोधी गतिविधियों का पता चला। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच आगे बढ़ाई तो मामला और ज्यादा गंभीर हो गया। जांच एजेंसियों को मदरसे से कई अहम दस्तावेज़ मिले हैं। ये मदरसा समाज में नफरती माहौल बनाने का ट्रेनिंग सेंटर भी था।
इसी तरह से उनकी एक किताब है Who killed karkare- The real face of terrorism in india… इस किताब में एस एम मुशर्रफ ने मुंबई के 26/11 हमले को ‘हिंदू अटैक’ बताया था। उन्होंने इस हमले के पीछे हिंदुओं की साजिश बताया था। इसी वजह से पाकिस्तानी अखबारों ने उनकी काफी तारीफ की थी, क्योंकि मुंबई अटैक को पाकिस्तान की साजिश नहीं माना था। एस एम मुशर्रफ ने अपनी किताबो के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश की थी। यही वजह है कि उनकी किताबें नफरती सेंटर्स पर बच्चों के ब्रेनवॉश के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं।