scriptयूपीपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल की बन गए चर्चा का विषय, जानिए क्यों | Such questions asked in the UPPSC interview became a topic of discussi | Patrika News
प्रयागराज

यूपीपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल की बन गए चर्चा का विषय, जानिए क्यों

प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर जारी है। अये दिन किसी न किसी विभाग की परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में तैयारी करने वाले छात्र भी पूरी तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि वह लोगों के लिए चर्चा का विषय बन जाता है। आइए जाने पूछे गए सवाल और उनके जवाब..

प्रयागराजMar 25, 2022 / 11:41 am

Sumit Yadav

यूपीपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल की बन गए चर्चा का विषय, जानिए क्यों

यूपीपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल की बन गए चर्चा का विषय, जानिए क्यों

प्रयागराज: यूपीपीएससी इंटरव्यू में शामिल अधिकारियों ने कैंडिडेट से ऐसा सवाल पूछा कि वह अब छात्रों के जुबान पर चर्चा का विषय बन जाता है। जैसे कि निर्धनता और भूख से जुड़े मुद्दे भारत की चुनावी राजनीति को किस प्रकार प्रभावित करते हैं? यह सवाल पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन के द्वितीय प्रश्नपत्र में पूछा गया। इसके अलावा हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में मुफ्त राशन का मुद्दा को लेकर कई सवाल बने। इस तरह सवाल भावी अफसरों ने पूछा और छात्रों के जुबान पर रट गए।
इस तरह से हुई परीक्षा

यूपीपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों को इस लघु उत्तरीय प्रश्न का जवाब 125 शब्दों में देना था। पीसीएस मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे की पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र और अपराह्न दो शाम पांच बजे की दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी।
यह भी पढ़ें

जाने क्या है काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

20 पूछे गए थे सवाल

दोनों प्रश्नपत्रों में 20-20 सवाल पूछे गए थे। खंड-अ से 10 प्रश्न लघु उत्तरीय थे, जिनके प्रत्येक उत्तर की शब्द सीमा 125 और खंड-ब से 10 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय थे, जिनके प्रत्येक उत्तर की शब्द सीमा 200 थी। कई ऐसे भी सवाल थे जो करेंट घटनाओं पर आधारित रहे। ऐसे सवाल रहे जैसे- ‘परीक्षण कीजिए कि क्षेत्रवाद राष्ट्रीय एकता को कैसे प्रभावित करता है?’
औद्योगिक केंद्रों पर भी पूछे गए सवाल

जनरल नॉलेज में उत्तर प्रदेश पर आधारित सवालों की संख्या भी काफी अधिक थी। सवाल पूछे गए, कि ‘उत्तर प्रदेश की राजस्व व्यवस्था के समक्ष मुख्य चुनौतियां क्या हैं?…
..‘उत्तर प्रदेश के क्रांतिकारियों का भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में योगदानों का मूल्यांकन कीजिए। ‘उत्तर प्रदेश के मुख्य उद्योगों और प्रमुख औद्योगिक केंद्रों का वर्णन कीजिए..

उत्तर प्रदेश के वन्यजीव-पारिस्थिकी पर्यटन सर्किटों की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।..
उत्तर प्रदेश में सिंचाई के कौन-कौन साधन हैं?..

कृषि विकास में सिंचाई की भूमिका की व्याख्या कीजिए।’ और ‘उत्तर प्रदेश के मृदा अपरदन से प्रभावित क्षेत्रों का वर्णन कीजिए तथा इसके लिए उत्तरदायी कारकों की भी पहचान कीजिए।’..
यह सवाल भी पूछे गए

अफगानिस्तान में भारत के ‘साफ्ट पावर’ राजनय के कारणों का मूल्यांकन कीजिए

भारत में नागरिक अधिकार पत्र प्रभावी नहीं न सके। इन्हें प्रभावी एवं अर्थपूर्ण बनोन की आवश्यकता है।’ मूल्यांकन कीजिए
नीति निर्माण प्रक्रिया में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका की विवेचना कीजिए

जी-20 शिखर सम्मेलन 2021 (रोम) के प्रमुख विषय के बारे में टिप्पणी कीजिए

Hindi News / Prayagraj / यूपीपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल की बन गए चर्चा का विषय, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो