प्रयागराज

पल भर में सात बेटियां हुईं अनाथ, माता पिता ने कुंए में कूद कर दी जान

यूपी के प्रयागराज में दिल दहला देने वाली ऐसी घटना हुई कि पल भर में सात मासूम बेटियां अनाथ हो गईं। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। इस घटना को जिसने भी सुना वह सिहर उठा।

प्रयागराजMay 06, 2024 / 06:46 pm

Krishna Rai

प्रयागराज में रविवार रात कुएं में गिरकर पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई। दरअसल दोनों में किसी बात पर लड़ाई हो गई। पत्नी दौडक़र कुएं के पास गई। वहां से छलांग लगा दी। पीछे से पति आया और बचाने के लिए वो भी कूद गया। आवाज सुनकर ग्रामीण आए। लेकिन, तब तक दोनों की डूबकर मौत हो गई।
प्रयागराज के गंगापार के हंडिया इलाके के दुलापुर गांव का रहने वाला 34 वर्षीय लवकुश विश्ववकर्मा गांव में रहकर बढ़ई का काम करता था। उसकी शादी भदोही में सुरियावां के कंजिया की रहने वाली पिंकी से हुई थी। उनकी 7 बेटियां हैं। रविवार की रात किसी बात को लेकर लवकुश और उसकी पत्नी पिंकी में झगड़ा हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। कहासुनी बढ़ी तो पिंकी आत्महत्या करने के लिए घर के पास बने कुएं में जाकर कूद गई। लवकुश उसे बचाने के लिए पीछे पीछे दौड़ा और वह भी कुएं में कूद पड़ा। कुएं में गिरने से दोनों की मौत हो गई। घटना से गांव में हंगामा मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। शवों को कुएं से निकलवाया गया।
रोती बिलखती रहीं सातो बेटियां
लवकुश की सात बेटियां हैं। जिसमें सबसे बड़ी बेटी 11 साल की और सबसे छोटी बेटी तीन महीने की है। घटना के बाद तीनों बेटियां पूरी रात बिलखती रहीं।

Hindi News / Prayagraj / पल भर में सात बेटियां हुईं अनाथ, माता पिता ने कुंए में कूद कर दी जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.