लवकुश की सात बेटियां हैं। जिसमें सबसे बड़ी बेटी 11 साल की और सबसे छोटी बेटी तीन महीने की है। घटना के बाद तीनों बेटियां पूरी रात बिलखती रहीं।
यूपी के प्रयागराज में दिल दहला देने वाली ऐसी घटना हुई कि पल भर में सात मासूम बेटियां अनाथ हो गईं। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। इस घटना को जिसने भी सुना वह सिहर उठा।
प्रयागराज•May 06, 2024 / 06:46 pm•
Krishna Rai
Hindi News / Prayagraj / पल भर में सात बेटियां हुईं अनाथ, माता पिता ने कुंए में कूद कर दी जान