छह सालों से कर रहे हैं भर्ती का इंतजार
शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी कोर्स करने के बावजूद अभ्यर्थी पिछले छह सालों से बेरोजगार घूम रहे हैं। शिक्षक भर्ती न होने से लंबे समय से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अब अनूठे अंदाज में प्रदर्शन कर अभ्यर्थी चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ सोमवार को अभ्यर्थी प्रयागराज में मुर्गा बने हुए दिखे थे तो आज यानी मंगलवार को कान पकड़कर धरने पर बैठे हैं। इनका ये अलग अंदाज लगातार चर्चा में बना हुआ है। सवा लाख शिक्षकों के पद खाली हैं
अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश के बेसिक स्कूलों में अभी लगभग सवा लाख पद खाली हैं और लगभग अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य हैं। इस वजह से अधिकतर अभ्यर्थी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ तब तक वह अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों के धरने में दिल्ली के कुछ कोचिंग संस्थानों के टीचर भी शामिल हुए हैं।