इस गंभीर सूचना पर तत्काल एसएसपी द्वारा स्वयं अपने समक्ष जन शिकायत प्रकोष्ठ (PUBLIC GRIEVANCE REDRESSAL CELL) के एक दारोग़ा राम कुमार के मोबाइल नम्बर से थाना झूँसी के थाना प्रभारी के सीयूजी नम्बर पर कॉल कराया गया, परन्तु फ़ोन पिक नहीं हुआ। इसके बाद कार्यालय में फरियादियों की सुनवाई करते करते ही उस नम्बर पर लगातार 5 बार और कॉल कराया गया, परन्तु एक बार भी थाना झूँसी का सीयूजी नम्बर नहीं पिक किया गया।
प्रयागराज•Jun 02, 2022 / 04:23 pm•
Sumit Yadav
सीयूजी नंबर पर सख्त हुए एसएसपी, नहीं उठा फोन तो थाना प्रभारी की जाएगी कुर्सी, विभाग में मचा हड़कंप
Hindi News / Prayagraj / सीयूजी नंबर पर सख्त हुए एसएसपी, नहीं उठा फोन तो थाना प्रभारी की जाएगी कुर्सी, विभाग में मचा हड़कंप